मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित: डिप्टी सीएम दियाकुमारी
पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की सराहना
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से राजस्थान तेजी से विकास कर रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ लगातार आम जनता तक पहुंच रहा है।
जोधपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मेहनत की सराहना करते हुए कहा है कि इन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बुधवार को जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनका स्वागत करने के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हाल में आयोजित प्रवासी सम्मेलन बेहद सफल रहा और इसमें प्रवासियों ने काफी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं और इन दो वर्षों में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लगातार आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राज्य सरकार की योजनाएं और प्रभावी होगी तथा राजस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।

Comment List