टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर लगाए आरोप, कहा- विपक्ष को डराने धमकाने में पुलिस का इस्तेमाल कर रही सरकार
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बब्बर शेर है
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने धमकाने का काम कर रही है। जूली ने बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बब्बर शेर है, भाजपा के झूठे मुकदमों और धमकियों से नहीं डरतें है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता निडर योद्धा राहुल गाँधी का सिपाही है, ये भी राहुल गांधी की तरह भाजपा से न डरेंगे, न झुकेंगे, हम सब मिलकर भाजपा से लड़ेंगे और डटकर मुकाबला करेंगे और जीतेंगे। किसानों के हक़ और अधिकारों की लड़ाई लड़ने के जुर्म में, 24 जून 2024 को कोटा में शांतिपूर्ण धरने पर भाजपा सरकार ने झूठी एफआईआर दर्ज करवाई।
आज उसी झूठी एफआईआर के सिलसिले में उदयपुर स्थित सीआईडी-सीबी कार्यालय में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ उपस्थित होकर मैंने अपने बयान दर्ज कराए। प्रदेश में भाजपा सरकार जनता के मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष पर झूठे केस दर्ज कर रही है और मुख्यमंत्री अपनी पुलिस का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और दबाने के लिए कर रहे है l मुख्यमंत्री प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने पर कब ध्यान देंगे। मुख्यमंत्री के अनेकों साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें राजद्रोह, हत्या, आपराधिक साजिश, राजकार्य में बाधा और महिलाओं की गरिमा भंग करने जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। अपने साथियों की निष्पक्ष जांच कब करवा रहे है। सत्य और संघर्ष की ये लड़ाई जारी रहेगी।
Comment List