टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : 2 साल में नहीं किया कोई काम, जनता के पैसे को जश्न में लुटाएंगे
राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली रैली में शामिल
राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर जश्न कार्यक्रमों को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सरकार ने 2 साल में जनता के लिए कोई काम नहीं किया। हमारे समय की जनहित योजनाओं को बंद कर दिया। अब जनता की गाढ़ी कमाई को जश्न के नाम पर लुटाएंगे।
जयपुर। राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर जश्न कार्यक्रमों को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सरकार ने 2 साल में जनता के लिए कोई काम नहीं किया। हमारे समय की जनहित योजनाओं को बंद कर दिया। अब जनता की गाढ़ी कमाई को जश्न के नाम पर लुटाएंगे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के बयान पर कहा कि राठौड़ ने आरोप लगाए कि हमारे समय जमीनों के 2 हजार करोड़ के घोटाले हुए और कई घोटालों की बात कही। अगर हमने कोई घोटाला किया है तो ये सरकार 2 साल से उन आरोपों पर क्या कर रही है, कोई कार्यवाही कर जनता के सामने सच्चाई उजागर क्यों नहीं करते। ये अपना किया कोई काम तो बताएं। कल ही कोटा में एक स्कूल की बिल्डिंग गिरी है।
गनीमत रही कि छुट्टी होने की वजह से सरकार की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को नहीं भुगतना पडा। वंदे मातरम विवाद पर कहा कि वंदे मातरम को आज 150 साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस के 1886 में हुए पहले अधिवेशन में इसे गाया गया और हमारे कार्यालयों में आज भी इसे गाया जाता है। आरएसएस ने तो इसे नहीं मानते हुए अपना खुद का गीत लिखा,क्योंकि इसे गाने पर उस समय जेल जाना पड़ता था। आज ये किस मुंह से वंदे मातरम की बात कर रहे हैं। कांग्रेस की 14 दिसम्बर को दिल्ली महारैली की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रदेश से लेकर जिला, ब्लॉक, मंडल स्तर तक रैली की तैयारियों को लेकर बैठकें चल रही हैं। कांग्रेस ने राजस्थान को भी भीड़ जुटाने की बड़ी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं और कई बड़े नेता यंहा फीडबैक ले रहे हैं। राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली रैली में शामिल होंगे।

Comment List