एलन कोचिंग संस्थान : पिता ने जताई आशंका, मेरे बेटे को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया
साढे़ दस माह में 22 कोचिंग स्टूडेंट कर चुके जीवन लीला समाप्त
एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ईशान पालीवाल ने दो दिन पूर्व मल्टी स्टोरी की 9 मंजिल से कूद कर आत्महत्या की थी, उसकी गिरने से मौत नहीं हुई थी जब कि पुलिस लगातार गिरने से मौत बताती रही। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पुत्र ने कूदकर आत्महत्या की थी। रिपोर्ट में पिता ने आशंका जताई कि उनके पुत्र को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है।
कोटा। एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ईशान पालीवाल ने दो दिन पूर्व मल्टी स्टोरी की 9 मंजिल से कूद कर आत्महत्या की थी, उसकी गिरने से मौत नहीं हुई थी जब कि पुलिस लगातार गिरने से मौत बताती रही। ईशान के पिता विवेक पालीवाल की ओर से शनिवार को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पुत्र ने कूदकर आत्महत्या की थी। उन्हें इस बात की जानकारी पत्नी ने ही फोन कर दी थी। रिपोर्ट में पिता ने आशंका जताई कि उनके पुत्र को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है।
दूसरी तरफ जवाहर नगर पुलिस छात्र की मौत को संदिग्ध मानकर ही जांच में जुटी रही। वह इसे नौवीं मंजिल से गिरना बताती रही है। उल्लेखनीय है कि एलन कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहा मप्र के भोपाल का निवासी छात्र ईशान पालीवाल कोटा के राजीव गांधी नगर में मां के साथ किराए की बिल्डिंग रॉयल इंपीरिया में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे वह बिल्िंडग की 9वीं मंजिल से कूद गया था। इसके बाद उसे झालावाड़ स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
साढ़े दस माह में एलन कोचिंग के 13 स्टूडेंट की मौत
कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जनवरी से लेकर नवम्बर 23 तक अकेले एलन कोचिंग के 13 स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर ने आत्महत्या की है। अन्य प्रमुख कोचिंग संस्थानों को मिलाकर साढ़े दस माह में कोटा में रह रह कर कोचिंग करने आए 22 स्टूडेंट की मौत हो चुकी है।
नहीं दिया जवाब
मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी, गोविंद माहेश्वरी व राजेश माहेश्वरी और नितेश शर्मा को फोन किया, वाट्सएप मैसेज भी दिया लेकिन उनहोंने कोई जबाव नहीं दिया।
प्रथम दृष्टया तो आत्महत्या ही है। फिर भी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। परिजन तो आत्महत्या ही बता रहे हैं, लेकिन कूदने अथवा गिरने दोनों एंगल से जांच की जा रही है। अभी बच्चे के मोबाइल को जब्त किया गया है, वह किस से बात कर रहा था। इस बात की जांच की जाएगी।
राम लक्ष्मण, थानाधिकारी जवाहर नगरु

Comment List