एलन कोचिंग संस्थान : पिता ने जताई आशंका, मेरे बेटे को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया

साढे़ दस माह में 22 कोचिंग स्टूडेंट कर चुके जीवन लीला समाप्त

एलन कोचिंग संस्थान : पिता ने जताई आशंका, मेरे बेटे को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया

एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ईशान पालीवाल ने दो दिन पूर्व मल्टी स्टोरी की 9 मंजिल से कूद कर आत्महत्या की थी, उसकी गिरने से मौत नहीं हुई थी जब कि पुलिस लगातार गिरने से मौत बताती रही। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पुत्र ने कूदकर आत्महत्या की थी। रिपोर्ट में पिता ने आशंका जताई कि उनके पुत्र को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है।

कोटा। एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ईशान पालीवाल ने दो दिन पूर्व मल्टी स्टोरी की 9 मंजिल से कूद कर आत्महत्या की थी, उसकी गिरने से मौत नहीं हुई थी जब कि पुलिस लगातार गिरने से मौत बताती रही। ईशान के पिता विवेक पालीवाल की ओर से शनिवार को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पुत्र ने कूदकर आत्महत्या की थी। उन्हें इस बात की जानकारी पत्नी ने ही फोन कर दी थी। रिपोर्ट में पिता ने आशंका जताई कि उनके पुत्र को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है।

दूसरी तरफ जवाहर नगर पुलिस छात्र की मौत को संदिग्ध मानकर ही जांच में जुटी रही। वह इसे नौवीं मंजिल से गिरना बताती रही है। उल्लेखनीय है कि एलन कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहा मप्र के भोपाल का निवासी छात्र ईशान पालीवाल कोटा के राजीव गांधी नगर में मां के साथ किराए की बिल्डिंग रॉयल इंपीरिया में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे वह बिल्िंडग की 9वीं मंजिल से कूद गया था। इसके बाद उसे झालावाड़ स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

साढ़े दस माह में एलन कोचिंग के 13 स्टूडेंट की मौत
कोटा  में कोचिंग स्टूडेंट की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जनवरी से लेकर नवम्बर 23 तक अकेले एलन कोचिंग के 13 स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर ने आत्महत्या की है। अन्य प्रमुख कोचिंग संस्थानों को मिलाकर साढ़े दस माह में कोटा में रह रह कर कोचिंग करने आए 22 स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। 

नहीं दिया जवाब
मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी, गोविंद माहेश्वरी व राजेश माहेश्वरी और नितेश शर्मा को फोन किया, वाट्सएप मैसेज भी दिया  लेकिन उनहोंने कोई जबाव नहीं दिया।

Read More ईडी की जांच में खुलासा : रेपिडो ड्राइवर के खाते से रॉयल वेडिंग में 331 करोड़ रुपए का ट्रांजिक्शन, मनी लॉड्रिंग से जुड़ा हो सकता है मामला

प्रथम दृष्टया तो आत्महत्या ही है। फिर भी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। परिजन तो आत्महत्या ही बता रहे हैं, लेकिन कूदने अथवा गिरने दोनों एंगल से जांच की जा रही है। अभी बच्चे के मोबाइल  को जब्त किया गया है, वह किस से बात कर रहा था। इस बात की जांच की जाएगी।  
राम लक्ष्मण, थानाधिकारी जवाहर नगरु 

Read More अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भारतीय संस्कृति की चर्चा करते हुए बागडे ने कहा- प्रौद्योगिकी सुरक्षित, नैतिक और सभी के हित में हो तभी उसकी सार्थकता

Post Comment

Comment List

Latest News

कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
मायरा मीठा करने सुजानगढ़ आ रहा एक परिवार दुर्घटना के शिकार हो गया। घटना में दो युवकों की मौत हो...
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध
माटी बचेगी तभी तो मानव बचेगा
पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण : पांच साल पहले माता-पिता को खोया, दो साल बाद दुर्घटना में बड़े भाई की हुई मौत ; लेकिन टूटी नहीं निकिता टोप्पो
रूसी राष्ट्रपति व्लादी​मीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर महात्मा गांधी को किया याद 
हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : अब तक 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल