अब गर्मियों की छुट्टियों में भी खुलेंगे कॉलेज, लगेंगी कक्षाएं

आयुक्तालय से जारी हुए दिशा-निर्देश : महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में भी चलेंगी सेमेस्टर क्लासें

अब गर्मियों की छुट्टियों में भी खुलेंगे कॉलेज, लगेंगी कक्षाएं

समय पर पूरा होगा कोर्स, परीक्षा की हो सकेगी बेहतर तैयारी

कोटा। गर्मियों की छुट्टियों में अब सरकारी कॉलेजों में सन्नाटा नहीं पसरेगा बल्कि शिक्षक और विद्यार्थियों से परिसर गुलजार रहेगा। इस बार दो महीने के समर विकेशन में कॉलेजों में यूजी व पीजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की सैकंड सेमेस्टर की कक्षाएं लगेंगी, ताकि समय पर कोर्स पूरा हो और परीक्षा की  बेहतर तैयारी हो सकेगी। वहीं, शिक्षकों को छुट्टियों में ड्यूटी करने की एवज में परिलाभ दिया जाएगा। इस संबंध में आयुक्तालय की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हुए हैं।  दरअसल, राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश दो महीने तक रहेगा। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो और शैक्षणिक सत्र भी पटरी पर लाया जा सके। इसी उद्देश्य से आयुक्तालय ने यह दिशा निर्देश जारी किए हैं।  

यूजी व पीजी सैकंड सेमेस्टर की लगेंगी कक्षाएं
राजकीय महाविद्यालयों में 1 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। ऐसे में दो महीने तक विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए गर्मियों की छुट्टियों में यूजी प्रथम वर्ष व पीजी प्रिवियस की सैकंड सेमेस्टर की कक्षाएं लगाई जाएगी। इससे विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा हो सकेगा और परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से हो सकेगी। क्योंकि, परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 180 दिन कक्षाएं लगना जरूरी है। जबकि, प्रथम सेमेस्टर में कक्षाएं देरी से शुरू होने के कारण परीक्षा के एन वक्त पर भी सिलेबस पूरे नहीं हो सके थे। ऐसे में विद्यार्थियों को पेपर के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

सेमेस्टर प्रणाली में नहीं ग्रीष्मावकाश 
आयुक्तालय के क्षेत्रीय सहायक निदेशक प्रो. विजय पंचौली ने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली में ग्रीष्मावकाश नहीं रहा है। पहले वार्षिक प्रणाली हुआ करती थी तो कॉलेजों में दो माह का ग्रीष्मावकाश रहता था। लेकिन, सेमेस्टर होने से हर छह माह में पेपर होने हैं। ऐसे में दो माह छुट्टियां रहेंगी तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। ऐसे में आयुक्तालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों को रोका जाएगा, ताकि विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा हो सके। हालांकि, आवश्यक कार्य होने पर शिक्षक कुछ दिनों की छुट्टी लेकर जा सकते हैं।  लेकिन, दो महीने अवकाश नहीं ले सकते।  

शिक्षकों को मिलेगा परिलाभ 
ग्रीष्मावकाश अवधि के दौरान सेमेस्टर कक्षाओं का अध्यापन कार्य, परीक्षा कार्य, वार्षिक परीक्षा व आगामी अकादमिक सत्र के प्रवेश संबंधित कार्यों के लिए प्राचार्य द्वारा आवश्यक कार्यों के लिए संकाय सदस्यों को गर्मी की छुट्टियों में रोक सकते हैं। जिसके लिए शिक्षकों को उपार्जित अवकाश व पीएल का लाभ दिया जाएगा।  हालांकि, संबंधित प्राचार्य को इसके लिए आयुक्तालय से स्वीकृति लेनी होगी। 

Read More वसुन्धरा के बयान पर गहलोत की टिप्पणी : ईमानदारी से ईआरसीपी की सच्चाई जनता के सामने रखें, कहा-ईआरसीपी का नया नाम पीकेसी भी बकवास

सेशन पटरी पर लाने की कवायद
नाम न छापने की शर्त पर राजकीय गवर्नमेंट कॉलेज कॉलेज के शिक्षक ने बताया कि वर्तमान में कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय से करीब दो माह देरी से चल रहा है, जो इस कवायद से पटरी पर लाया जा सकता है। बता दें, महाविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू होता है, जो अगले वर्ष की 30 अप्रेल तक रहता है। सत्र नियमित होने से समय पर पेपर होने व परीक्षा परिणाम जारी हो सकेंगे।  

Read More संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी : दिल्ली में चर्चा के लिए होगी अहम बैठक, वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल 

कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत यूजी में प्रथम व द्वितीय वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है। हर 6-6 माह में पेपर होने हैं। जिसके तहत प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम अभी चल रहे हैं, लेकिन राजसेस के कई कॉलेजों में सिलेबस समय पर पूरे नहीं हो सके। इस तरह की परेशानी सैकंड सेमेस्टर में न हो, इस दिशा में आयुक्तालय का दो माह के ग्रीष्मावकाश में कक्षाएं लगाने का कदम छात्र हित में है। 
- आशीष मीणा, निवृतमान छात्रसंघ अध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय 

Read More गर्मी ने दी दस्तक, पेयजल संकट गहराया

ग्रीष्मावकाश में सैकंड सेमेस्टर की कक्षाएं लगने से सिलेबस समय पर पूरा हो सकेगा। परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी भी हो सकेगी। ऐसे में सरकार का निर्णय सराहनीय है। 
- सौरभ कुमार, प्रथम वर्ष, राजकीय कला महाविद्यालय

विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन मिले, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। गर्मियों की छुट्टियों में कक्षाएं लगने से समय पर कोर्स पूरा हो सकेगा। वहीं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से परीक्षा की बेहतर तैयारी होगी। छुट्टियों में कक्षाएं लेने व अन्य कार्यों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को नियमानुसार परिलाभ मिलेगा।  वर्तमान में एग्जाम चल रहे हैं, जो मई से पहले पूरे हो जाएंगे। इसके बाद फिर से सैकंड सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होगी फिर जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी। 
- प्रो. विजय पंचौली, क्षेत्रीय सहायक निदेशक, आयुक्तालय कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

छत्तीसगढ़ में 8 नक्सलियों का आत्मसमर्पण : 2 नक्सली 50 हजार के ईनामी, पुलिस को थी लंबे समय से तलाश छत्तीसगढ़ में 8 नक्सलियों का आत्मसमर्पण : 2 नक्सली 50 हजार के ईनामी, पुलिस को थी लंबे समय से तलाश
आत्मसमर्पण करने वाले ये सभी माओवादी अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे और कई मामलों में पुलिस को...
कभी मुस्लिम, तो कभी हिंदू विरोधी रही है भाजपा की सोच, ज्ञानदेव आहूजा को माफी की नहीं सोच बदलने की जरूरत, जूली ने कहा- ऐसे समय में संबल प्रदान करने पर कांग्रेस नेतृत्व का आभार 
राजस्थान में सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध बंगलादेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने खुफिया शाखा को सौंपा
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन : कच्चे तेल की कीमत में 41 प्रतिशत की गिरावट, फिर भी बढ़ रहे दाम; विरोध में बोली युवा कांग्रेस 
धूमधाम से मनाया बजरंग बली का जन्मोत्सव, हनुमान मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जेएजीएस प्रदर्शनी का शुभारंभ, रत्नों की नई श्रृंखला को किया प्रदर्शित 
फिर नई ऊंचाई पर दोनों कीमती धातु : चांदी 2400 रुपए और शुद्ध सोना 900 रुपए महंगा