बोर्ड की कॉपी चेक करने में लापरवाही, शिक्षक के साथ कॉपी की जांच करते नजर आए छात्र
लवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है
इस मामले में अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संघ की ओर से कहा गया कि यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है।
अलवर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कॉपी चेक करने में लापरवाही देखने को मिल रही है। यह लापरवाही 10वीं कक्षा की गणित की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर देखने को मिली है। अलवर के एक गणित शिक्षक ओमप्रकाश सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं से उत्तर पुस्तिकाएं जांच करवाने की तस्वीरें सामने आई है। इस तस्वीर में सैनी के साथ एक लड़का और एक लड़की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते हुए नजर आ रहे है।
बताया जा रहा है कि यह घटना अलवर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। इस मामले में अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संघ की ओर से कहा गया कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
Comment List