दैनिक नवज्योति की दशहरा थीम पर आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित
श्री करनी नगर विकास समिति के बच्चों के खिले चेहरे
प्रतियोगिता में छह विद्यार्थी विजेता रहे।
कोटा। दशहरा के अवसर पर दैनिक नवज्योति ने श्री करनी नगर विकास समिति के बाल गृह के बच्चों के साथ दशहरा उत्सव मनाया था । इस उत्सव के दौरान समिति के बाल गृह के बच्चों के बीच दशहरा थीम पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल छह विद्यार्थी विजेता रहे। सोमवार को विजेता रहे विद्यार्थियों को दैनिक नवज्योति की तरफ से पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को भी दैनिक नवज्योति की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।
इन्हें मिले पुरस्कार
प्रतियोगिता में रोहित कुमार बैरवा (प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कान्हा जाटव (कक्षा 7) और तृतीय स्थान पर ललित बैरवा (कक्षा 9) रहे। इसके साथ ही, सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में रोहित सिंह (कक्षा 4), अंकित मेघवाल (कक्षा 8), और अंकित पांचाल (कक्षा 5) शामिल हैं।

Comment List