दिल्ली पर फिर छाया मौत का साया : कई स्कूलों को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच में जुटी एजेंसियां
स्कूलों में दोबारा बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और रोहिणी स्थित कई स्कूलों को ई-मेल से बम धमकी मिलने पर खाली कराया गया। पुलिस और जांच एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा एजेंसियां मामले को अत्यंत गंभीरता से जांच रही हैं।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर से मौत का साया मंडराता हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई स्कूलों को आज फिर से ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। धमकी मिलने के तुरंत बाद स्कूलों को खाली करवाया गया और सभी छात्रों को घर भेज दिया गया है। बम की सूचना मिलने के बाद जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी है और सभी स्कूलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे मेल लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और रोहिणी के स्कूलों को मिली है।
जांच एजेंसियों को अभी तक सर्च अभियान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जिन जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है वहां पर पुलिस टीमों को तैना कर दिया गया है। जांच एजेंसियों और पुलिस ने बताया है कि अभी तक सभी जगहों पर स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि, आए दिन धमकी भरी मेल मिलने और हाल ही में दिल्ली लाल किले पर हुए कार धमाके के बाद में सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों को काफी गंभीरता से ले रही है। फिलहाल, इस बात की जांच की जा रह है कि ये धमकी किसकी ओर से और क्यों दी गई है।
इससे पहले, पिछले बुधवार को भी दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, उस समय भी जांच एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।

Comment List