यूनिफार्म खरीद के लिए कोटा को मिला 4 करोड़ का बजट, 92 हजार विद्यार्थी होंगे लाभांवित
कक्षा 1 से 8वीं के विद्यार्थियों की गणवेश के लिए सरकार ने जारी की बजट राशि
नवज्योति बनी लाखों विद्यार्थियों की आवाज
कोटा। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठवीं तक के लाखों विद्यार्थियों का यूनिफॉर्म खरीदने का इंतजार अब खत्म हो गया है। सरकार ने शुक्रवार को कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की गणवेश खरीदने के लिए समग्र शिक्षा कोटा को 4 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इससे जिले के 92 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में 800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस राशि से अभिभावक दो गणवेश खरीद सकेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) खरीदने के लिए उनके जनाधार से लिंक बैंक खातों में डीबीटी का शुभारंभ किया है।
दैनिक नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
प्रदेश के 56 लाख व कोटा के 92 हजार विद्यार्थियों को पिछले 8 माह से स्कूल यूनिफॉर्म मिलने का इंतजार था। विद्यार्थियों व अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए दैनिक नवज्योति ने 18 मार्च के अंक में कोटा के 92 हजार विद्यार्थियों को 8 महीने बाद भी न यूनिफॉर्म मिली न खातों में पैसा....शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके 4 दिन बाद 23 मार्च को सरकार ने गणवेश खरीदने के लिए पैसा सीधे विद्यार्थियों के जनाधार से लिंक बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को सरकार ने 92 हजार विद्यार्थियों को गणवेश खरीदने के लिए 4 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। समग्र शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी ब्लॉक के सीबीईओ को राशि ट्रांसफर कर दी गई है। जहां से विद्यार्थियों के खातों पर 800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
कक्षा 9 से 12वीं की छात्राओं के लिए भी मिला बजट
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफार्म देने के साथ ही सरकार ने नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं के लिए भी यही घोषणा कर रखी है। जिसके तहत कक्षा 9 से 12वीं की छात्राओं के लिए यूनिफार्म खरीदने का भी बजट पूर्व में जारी कर दिया गया है।
इनका कहना है
सरकार ने शुक्रवार को डीबीटी का भी बजट जारी कर दिया है। कक्षा 1 से 8वीं के विद्यार्थियों को यूनिफार्म खरीद के लिए 4 करोड़ का बजट जारी किया है।
-रूपेश सिंह, एडीपीसी समग्र शिक्षा विभाग
Comment List