राजस्थान में सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध बंगलादेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने खुफिया शाखा को सौंपा
पूछताछ की जा रही
राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती सम थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध बंगलादेशी नागरिक को पकड़ा है।
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती सम थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध बंगलादेशी नागरिक को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि हमीरों की बस्ती में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। इस पर बीएसएफ की खुफिया शाखा के जवानों ने शुक्रवार को तड़के उसे पकड़ लिया। बीएसएफ ने उसे सम थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां गहन पूछताछ के बाद उसे खुफिया शाखा को सौंप दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद फजल करीब तीन वर्ष पहले वैध वीजा से हवाई मार्ग से भारत आया था। बाद में वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वह भारत में अवैध रूप से घूमता रहा। उसका पासपोर्ट, मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ ही वह कहाँ घूमता रहा और किसके संपर्क में रहा, वह इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। वह इस पाकिस्तान से लगती सीमा क्षेत्र में क्यों आया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दे रहा। उससे पूछताछ की जा रही है।
Comment List