पुलिस की बड़ी कामयाबी : हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार बावरिया गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक बरामद
वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा
पुलिस थाना कालवाड़, जयपुर पश्चिम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार बावरिया उर्फ बलराम को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। पुलिस थाना कालवाड़, जयपुर पश्चिम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार बावरिया उर्फ बलराम को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को निरुद्ध कर उनके कब्जे से कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जयपुर जिले में बढ़ती चोरी और नकबजनी की घटनाओं को रोकने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एडीसीपी आलोक सिंघल, एसीपी सुरेन्द्र सिंह राणावत और थानाधिकारी कविता शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, सीताराम, शेरसिंह और कांस्टेबल हीरालाल शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी सरदार बावरिया थाना सांभर, जोबनेर, मारोठ और नावा के कुल 12 स्थायी वारंटों में फरार चल रहा था। वह थाना फुलेरा के एक प्रकरण में भी वांछित था। आरोपी के खिलाफ लूट, बलात्कार, नकबजनी और चोरी के कुल 16 प्रकरण दर्ज हैं। वह बावरिया गैंग का सरगना है, जो नाबालिगों को साथ लेकर रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और अक्सर नाम-पता बदल कर रह रहा था।
टीम को मुखबिर से मिली सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 अप्रैल 2025 को सरदार उर्फ बलराम को गिरफ्तार किया गया। मुकदमा संख्या 112/2025 धारा 302(2), 112 बीएनएस के तहत उसे पकड़ा गया।
Comment List