लालकोठी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अपहरण के 4 घंटे में व्यक्ति दस्तयाब, 6 आरोपी गिरफ्तार
अपहरण कर मारपीट की
पुलिस थाना लालकोठी, जयपुर पूर्व ने अपहरण की एक बड़ी वारदात का मात्र चार घंटे में खुलासा कर सराहनीय कार्य किया है।
जयपुर। पुलिस थाना लालकोठी, जयपुर पूर्व ने अपहरण की एक बड़ी वारदात का मात्र चार घंटे में खुलासा कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 10 अप्रैल को सरफराज होटल, एमडी रोड के सामने से एक व्यक्ति मुख्त्यार कुरैशी का कुछ लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी आशाराम चौधरी व एसीपी नारायण बाजिया के निर्देशन में थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहरणकर्ता को सांगानेर क्षेत्र से सकुशल मुक्त करवाया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में माहिर आजाद, अमन अहमद, शाहरूख खान, अरशद अली, हसन और साहिल अंसारी शामिल हैं। ये सभी टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
अपहरण की जानकारी अपहृत व्यक्ति के पुत्र अयान द्वारा दी गई, जो उस वक्त होटल में मौजूद था। मुख्त्यार कुरैशी ने पुलिस को बताया कि विदेश यात्रा से संबंधित पैसों को लेकर इन आरोपियों से विवाद था। इसी कारण उन्होंने उसका अपहरण कर मारपीट की। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Comment List