मिस राजस्थान: ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाया दमखम, इवेंट का ग्रैंड फिनाले जुलाई में
पहले ऑडिशन में दिखा जुनून और जज्बा
योगेश ने बताया कि आगामी तीन महीनों तक ऑडिशंस, टैलेंट राउंड, फोटो सेशंस, नेशनल इंटरनेशनल ग्रूमिंग एक्सपर्ट्स के सेशंस, इंटरैक्शन, फिटनेस व ब्यूटी सेशंस समेत कई इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज होंगी।
जयपुर। ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान के ऑडिशन अजमेर रोड स्थित एक होटल में हुआ, जिसमें प्रदेशभर की गर्ल्स ने भाग लिया। ऑडिशन के दौरान राज बंसल, पवन गोयल, राघव गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। इवेंट का ग्रैंड फिनाले जुलाई में बिड़ला सभागार में होगा।
पहले ऑडिशन में दिखा जुनून और जज्बा
हर गर्ल्स के चेहरे उत्साह से खिले नजर आए। दुनिया में फैशन इंडस्ट्री में कदम रखने को बेताब सैकड़ों गर्ल्स ने ऑडिशन के दौरान अपने टैलेंट से जूरी पैनल को प्रभावित करने का पूरा प्रयास किया। खासतौर से इंट्रोडक्शन और कैटवॉक राउंड में सब गर्ल्स ने पूरे आत्मविश्वास के साथ हिडन टैलेंट से रूबरू कराया। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस बार राजस्थान के छोटे शहरों से अधिक गर्ल्स ने अपनी हिस्सेदारी के साथ दावेदारी पेश की। योगेश ने बताया कि आगामी तीन महीनों तक ऑडिशंस, टैलेंट राउंड, फोटो सेशंस, नेशनल इंटरनेशनल ग्रूमिंग एक्सपर्ट्स के सेशंस, इंटरैक्शन, फिटनेस व ब्यूटी सेशंस समेत कई इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज होंगी।
Comment List