अंबेडकर की मूर्तियों की डिमांड पिछले कुछ सालों से बढ़ी : राजा

ब्लैक और व्हाइट मार्बल से तैयार होती हैं मूर्तियां

अंबेडकर की मूर्तियों की डिमांड पिछले कुछ सालों से बढ़ी : राजा

ज्ञातव्य है कि हर साल 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। 

जयपुर। डॉ. बी. आर. अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर जयपुर के मूर्तिकार राजा भी अंबेडकर की मूर्तियां बनाकर जयंती को मनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। राजा का कहना है कि पिछले कुछ सालों से अंबेडकर की मूर्तियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। हर महीने करीब पांच से सात बड़ी मूर्तियों की बिक्री होती है। जो कि पहले एक-दो के करीब रहती थी। वहीं बात की जाए सालभर की तो ये करीब 28 से 30 मूर्तियों की बिक्री हो जाती है। वहीं छोटी मूर्तियों की बिक्री करीब 15 रहती है। सबसे बड़ी मूर्ति सात फीट की है, जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रूपए रहती है। मूर्तिकार ने बताया कि इसकी रेट में भी अंतर मूर्ति की बनावट से रहता है। एक मूर्ति ऐसी है, जिसमें अंबेडकर के हाथ में किताब और एक हाथ संविधान की तरफ की मर्ति की कीमत 2.50 से 3 लाख तक के करीब रहती है। मूर्तिकार ने कहा कि पहले अंबेड़कर की मूर्तियों को बनवाने के ऑर्डर इतने नहीं आते थे, लेकिन कुछ सालों में अंबेड़कर जयंती को लेकर लोगों में खासा जोश देखने को मिल रहा है।

राजा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पूरे देशभर से अंबेड़कर की मूर्तियों के ऑर्डर आ रहे है। विभिन्न समितियों के ऑर्डर के अनुसार मूर्तियां तैयार की जाती है। राजा ने बताया कि अंबेडकर की मूर्तियां ब्लैक और व्हाइट मार्बल से तैयार होती हैं। ब्लैक मार्बल भैसराणा से आता है और व्हाइट मार्बल मकराना से। पुरानी यादों को ताजा करते हुए कलाकार ने बताया कि 2008 में 15 फीट की मूर्ति बना रहे थे, लेकिन 2-3 बार मूर्ति बन नहीं पाई। लेकिन बाद में जब वो मूर्ति इतनी सुंदर बनी की उसको लेने वाले ने पांच-छह मूर्तियों का ऑर्डर एडवांस में दे दिया। एक मूर्ति अंबेडकर जयंती के लिए महाराष्ट्र भेजी है। ज्ञातव्य है कि हर साल 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव
इसी प्रकार बीकानेर - बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल को बीकानेर से प्रस्थान कर सूरत स्टेशन पर सुबह...
संसद का विशेष सत्र बुलाकर महंगाई पर श्वेत-पत्र जारी करें सरकार : महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन हो गया कठिन, लांबा ने कहा- आंख मूंदे है मोदी सरकार 
नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी के आरोपपत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल
भाजपा प्रदेश प्रभारी भाजपा कोर कमेटी की लेंगे बैठक, भजनलाल सहित दोनों उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार : बसों में सवारियों की जेब से चुराता था मोबाइल, नशे के लिए करता था चोरी
गर्मी दिखा रही अपने तीखे तेवर : 45 डिग्री पार पहुंचा तापमान, लू के थपेड़ों से लोग परेशान
वायदा बाजार की नरमी का असर : जेवराती सोना और चांदी सस्ते, जानें क्या है कीमत