अब बिना रेडिएशन और बेहतर परिणाम से होगी हार्ट की 3डी मैपिंग, अरिद्मिया का सटीक इलाज

शून्य रेडिएशन, अधिक सुरक्षा 

अब बिना रेडिएशन और बेहतर परिणाम से होगी हार्ट की 3डी मैपिंग, अरिद्मिया का सटीक इलाज

इटर्नल हॉस्पिटल में राजस्थान की पहली अत्याधुनिक इलेक्ट्रोफिज़ियोलॉजी लैब शुरू हुई है जिसमें यह तकनीक उपलब्ध होगी। 

जयपुर। करीब 5 प्रतिशत आम जनता में हृदय की अनियंत्रित धड़कन की गंभीर बीमारी अरिद्मिया के मरीज हैं। इनमें से 11 प्रतिशत पुरुष और 9 प्रतिशत महिलाओं की मृत्यु इस बीमारी के कारण हो जाती है। जयपुर में अब नवीनतम तकनीक से इस बीमारी का सटीक इलाज संभव होगा। इसके लिए राजस्थान में पहली बार इनसाइट एक्स तकनीक आ गई है जो दिल की धड़कनों से जुड़ी सबसे जटिल बीमारियों की पहचान न केवल सटीकता से करेगी, बल्कि उनका उपचार भी बिना किसी रेडिएशन के, कम समय में और अधिक सफलता के साथ होगा। इटर्नल हॉस्पिटल में राजस्थान की पहली अत्याधुनिक इलेक्ट्रोफिज़ियोलॉजी लैब शुरू हुई है जिसमें यह तकनीक उपलब्ध होगी। 

अरिद्मिया की जड़ तक पहुंचने वाली तकनीक  
ईटरनल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया, "इनसाइट एक्स तकनीक से हमें हृदय के उस विशेष स्थान का सटीक पता चलता है, जहां से असामान्य धड़कन उत्पन्न हो रही है। इससे हम अरिद्मिया जैसे घातक रोगों का अत्यधिक सटीकता से इलाज कर सकते हैं। यह तकनीक विशेष रूप से एट्रियल फिब्रिलेशन, वेंट्रिकुलर टैकिकार्डिया और एट्रियल फ्लोटर जैसे रोगों में कारगर सिद्ध हो रही है।

शून्य रेडिएशन, अधिक सुरक्षा 
हॉस्पिटल के डायरेक्टर इलेक्ट्रोफिजिलॉजी एंड हार्ट फेलियर डॉ. कुश कुमार भगत ने बताया, "इनसाइट एक्स तकनीक से अब हम बिना किसी रेडिएशन के 3डी मैपिंग कर सकते हैं। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं में यह तकनीक वरदान बनकर आई है, क्योंकि भारत में लगभग 2% प्रेग्नेंसी मामलों में अरिद्मिया की समस्या पाई जाती है। अब हम उन्हें बिना जोखिम के सफलतापूर्वक उपचार दे सकते हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि इस तकनीक से प्रोसीजर टाइम भी काफी घट गया है, जिससे मरीजों की रिकवरी और परिणाम दोनों बेहतर हुए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव
इसी प्रकार बीकानेर - बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल को बीकानेर से प्रस्थान कर सूरत स्टेशन पर सुबह...
संसद का विशेष सत्र बुलाकर महंगाई पर श्वेत-पत्र जारी करें सरकार : महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन हो गया कठिन, लांबा ने कहा- आंख मूंदे है मोदी सरकार 
नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी के आरोपपत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल
भाजपा प्रदेश प्रभारी भाजपा कोर कमेटी की लेंगे बैठक, भजनलाल सहित दोनों उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार : बसों में सवारियों की जेब से चुराता था मोबाइल, नशे के लिए करता था चोरी
गर्मी दिखा रही अपने तीखे तेवर : 45 डिग्री पार पहुंचा तापमान, लू के थपेड़ों से लोग परेशान
वायदा बाजार की नरमी का असर : जेवराती सोना और चांदी सस्ते, जानें क्या है कीमत