अस्थायी अतिक्रमणों के खिलाफ निगम की कार्रवाई : 77 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला, 15 कैंटर सामान जब्त
15 केन्टर सामान जब्त कर निगम के गोदाम में जमा करवाया
शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं फुटपाथों के साथ ही परकोटे के बाजारों के सामने बरामदों में अस्थायी अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर निगम के सतर्कता दस्ते ने विभिन्न इलाकों में सोमवार को कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 77 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूल करने के साथ ही 15 कैंटर सामान जब्त किया।
जयपुर। शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं फुटपाथों के साथ ही परकोटे के बाजारों के सामने बरामदों में अस्थायी अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर निगम के सतर्कता दस्ते ने विभिन्न इलाकों में सोमवार को कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 77 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूल करने के साथ ही 15 कैंटर सामान जब्त किया।
निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि पूर्व से प्राप्त शिकायतों पर उपायुक्त सतर्कता के नेतृत्व में सतर्कता शाखा ने पालडी मीणा, जेडीए कॉलोनी, लुनियावास, गांधी नगर, खातीपुरा रेलवे स्टेशन, महल रोड, बॉम्बे हॉस्पिटल, एनआरआई सर्किल, सेक्टर 8 प्रताप नगर, सरावनी मेन्शन, टोंक रोड जेकेजे, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गोपालजी का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, चांदपोल बाजार, जोरावर सिंह गेट, आमेर रोड, सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ सहित आसपास के इलाकों में कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अस्थायी अतिक्रमण करने वालों से 77 हजार 500 रुपए कैरिंग चार्ज वसूल करने के साथ ही 15 केन्टर सामान जब्त कर निगम के गोदाम में जमा करवाया। इसके साथ ही महेश नगर 60 फीट रोड पर जेडीए के साथ संयुक्त कार्रवाई की।

Comment List