भजनलाल शर्मा ने बाबा साहब अम्बेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- भारतीय संविधान के निर्माण में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह मुख्यमंत्री आवास पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह मुख्यमंत्री आवास पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब के योगदान को नमन करते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने बाबा साहब की शिक्षाओं और विचारों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि वे समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके विचार आज भी सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता और न्याय की स्थापना में योगदान दें। समारोह को सादगी और गरिमा के साथ संपन्न किया गया।
Comment List