एएनटीएफ का शिकंजा : राजस्थान और गुजरात की नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, एक लग्जरी वाहन जब्त
तस्कर हर टोल के बाद गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलते
एएनटीएफ ने बुधवार को ऐसे शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो तीन राज्यों राजस्थान, उत्तरप्रदेश और गुजरात के वाहनों की नम्बर प्लेट बनाकर साथ रखते थे। जैसे ही एक राज्य की सीमा से दूसरे राज्य में घुसते तो उस राज्य की नम्बर प्लेट लगा लेते थे। इनके कब्जे से करीब तीन क्विंटल डोडा पोस्त और एक लग्जरी वाहन जब्त किया है।
जयपुर। एएनटीएफ ने बुधवार को ऐसे शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो तीन राज्यों राजस्थान, उत्तरप्रदेश और गुजरात के वाहनों की नम्बर प्लेट बनाकर साथ रखते थे। जैसे ही एक राज्य की सीमा से दूसरे राज्य में घुसते तो उस राज्य की नम्बर प्लेट लगा लेते थे। इनके कब्जे से करीब तीन क्विंटल डोडा पोस्त और एक लग्जरी वाहन जब्त किया है। एएनटीएफ आईजी विकास कुमार ने बताया कि एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
एक नजर में कार्रवाई
एएनटीएफ की जालोर टीम को सूचना मिली कि स्कोर्पियो गाड़ी अफीम उत्पादक क्षेत्र चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा से अवैध डोडा पोस्त भरकर मारवाड़ में सप्लाई करने जा रही है। इस पर टीम ने गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि मादक पदार्थ से भरी गाड़ी पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरी है। इस पर टीम ने सिरोही की पिण्डवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।
ऐसे पकड़े गए तस्कर
एएनटीएफ ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि चालान बहुत तस्कर हैं और सभी रास्तों से वाकिफ हैं। ऐसे में टीम ने अपने निजी वाहन पर वन विभाग की प्लेट लगाते हुए सादा वस्त्राें में रहना तय किया। जबकि स्थानीय पुलिस से लगातार सम्पर्क मंे रहते हुए गाड़ी को दस्तयाब करने की पूरी प्लानिंग बनाई। ड्राइवर रास्तों का इतना जानकार था कि उसने गाड़ी को टोल से बचाते हुए कच्चे रास्तों से उतार कर गांवों में ले गया। एएनटीएफ की टीम ने गाड़ी को तीन से चार बार घेरने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गांव की गलियों से होते हुए हाईवे सड़क पर ले जाने के दौरान स्थानीय पुलिस टीम की नाकाबंदी देख घबरा गया।
रुकने का इशारा मिलते ही गाड़ी डिवाइडर से टकराई
एएनटीएफ की टीम ने जब पीछा शुरू किया तो तस्कर अपनी गाड़ी का पीछा होते देख भागने लगे। तस्कर गाड़ी को भगाने के दौरान हड़बड़ाते हुए गाड़ी को सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी को छोड़ भागे। टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 14 कट्टों में दो क्विंटल 97 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।
हर टोल प्लाजा पर नम्बर बदल लेते
एएनटीएफ ने टोल नाकों पर वाहनों को चैक किया तो पता चला कि टोल प्लाजा निकलने के बाद वाहन अगले टोल पर नहीं दिखाई देता था। पता चला कि तस्कर हर टोल के बाद गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलते हैं। गाड़ी में तीन नम्बर प्लेट मिली।
इनका कहना है...
मा दक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। तस्कर तीन राज्यों की नम्बर प्लेट लगाकर तस्करी कर रहे थे।
-विकास कुमार, आईजी एएनटीएफ

Comment List