एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार : बसों में सवारियों की जेब से चुराता था मोबाइल, नशे के लिए करता था चोरी
दस्तयाब कर जालुपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया
डीसीपी कांवरिया ने कहा कि आरोपित बसों के अन्दर सवारियों के चढ़ते समय शर्ट की जेब में रखे मोबाईल को मौका पाकर छीनकर भाग जाता था।
जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से छीने हुए 10 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि जालूपुरा थाना और सीएसटी ने मिलकर कार्रवाई की, जिसमें शातिर स्नैचर आरोपित हुसैन मुस्ताक उर्फ दायीवाला 28 करीम नगर सायना विहार पुलिस थाना खौ नागोरियान जयपुर हाल मोटी ताई का घर नूरानी मस्जिद के आगे खौ नागोरियान को गिरफ्तार किया गया।
आरोपित के कब्जे से स्नैचिंग के 10 मोबाइल बरामद किया गए है। डीसीपी कांवरिया ने कहा कि आरोपित बसों के अन्दर सवारियों के चढ़ते समय शर्ट की जेब में रखे मोबाईल को मौका पाकर छीनकर भाग जाता था। आरोपित स्मैक के नशें का आदि है, जो नशा खरीदने के लिए मोबाइलों को बेचने की फिराक में था। सीएसटी टीम ने आरोपित को दस्तयाब कर जालुपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया है।
Comment List