मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी पर जूली का भाजपा सरकार पर हमला : सरकार की नाक के नीचे लॉ एंड ऑर्डर की उड़ रही धज्जियां, कहा- प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त और जंगलराज का बोलबाला
पहले जयपुर कलेक्ट्रेट एवं अब अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी बेहद चिंताजनक
अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है।
जयपुर। अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। जूली ने कहा है कि पहले जयपुर कलेक्ट्रेट एवं अब अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी बेहद चिंताजनक है। प्रदेश की पर्ची वाली सरकार और अलवर के राज्य एवं केंद्रीय मंत्री की नाक के नीचे लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ रही है। राजस्थान में पनपते जंगल राज से प्रदेशवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।
आए दिन धमकियाँ मिलना अब आम बात हो गई है। हर दिन बढ़ता अपराध, खुलेआम धमकियाँ और आम नागरिक का भयभीत होना, पर्ची सरकार का नया शासन मॉडल। प्रदेश की जनता डरी हुई है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जब तक दिल्ली से रिमोट कंट्रोल नहीं दबेगा, तब तक ये “पर्ची वाली सरकार” एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाएगी। प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त और जंगलराज का बोलबाला है।
Comment List