लेबर कोर्ट का आदेश रद्द, 21 पौधे लगाने की शर्त पर पुन: सुनवाई का दिया मौका

आदेश को याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में चुनौती

लेबर कोर्ट का आदेश रद्द, 21 पौधे लगाने की शर्त पर पुन: सुनवाई का दिया मौका

श्रम न्यायालय में सुनवाई के दौरान हर तिमाही जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च में पौधों की देखभाल से संबंधित उस दिन का फोटो साक्ष्य के साथ पेश किया जाए।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने सिंचाई विभाग में बेलदार के तौर पर नियुक्त हुए श्रमिक का दावा 17 साल पहले खारिज करने के लेबर कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। वहीं अदालत ने याचिकाकर्ता श्रमिक को एक माह में 21 छायादार पौधे लगाने की शर्त पर उसे लेबर कोर्ट में साक्ष्य पेश करने का मौका दिया है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड ने यह आदेश सीताराम की याचिका पर दिए। अदालत ने हाईकोर्ट प्रशासन को कहा है कि सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहे याचिकाकर्ता के घर फैसले की कॉपी भेजी जाए, जिससे उसे इस आदेश की जानकारी मिल सके। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता एक माह में पौधे लगाकर उसकी फोटो श्रम न्यायालय में पेश करे। वहीं श्रम न्यायालय में सुनवाई के दौरान हर तिमाही जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च में पौधों की देखभाल से संबंधित उस दिन का फोटो साक्ष्य के साथ पेश किया जाए। अदालत ने संबंधित पक्षों को 6 मई को श्रम न्यायालय में पेश होने को कहा है।

अदालत ने कहा कि मामले में याचिकाकर्ता की लापरवाही रही है लेकिन न्यायहित में उसे अंतिम मौका दिया जा रहा है। अदालत ने कहा कि यह आदेश भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और ऑक्सीजन युक्त वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक छोटा सा मगर महत्वपूर्ण कदम है। याचिकाकर्ता साल 1986 में सिंचाई विभाग में वर्कमैन कर्मचारी के रूप में बेलदार नियुक्ति हुआ था। जिसे विभाग ने दिसंबर, 1989 में बर्खास्त कर दिया। इस आदेश को याचिकाकर्ता ने लेबर कोर्ट, भरतपुर में चुनौती दी। लेबर कोर्ट ने याचिकाकर्ता की ओर से पर्याप्त साक्ष्य पेश नहीं कर पाने के कारण 29 जनवरी, 2008 को उसका दावा खारिज कर दिया। इस आदेश को याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव
इसी प्रकार बीकानेर - बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल को बीकानेर से प्रस्थान कर सूरत स्टेशन पर सुबह...
संसद का विशेष सत्र बुलाकर महंगाई पर श्वेत-पत्र जारी करें सरकार : महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन हो गया कठिन, लांबा ने कहा- आंख मूंदे है मोदी सरकार 
नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी के आरोपपत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल
भाजपा प्रदेश प्रभारी भाजपा कोर कमेटी की लेंगे बैठक, भजनलाल सहित दोनों उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार : बसों में सवारियों की जेब से चुराता था मोबाइल, नशे के लिए करता था चोरी
गर्मी दिखा रही अपने तीखे तेवर : 45 डिग्री पार पहुंचा तापमान, लू के थपेड़ों से लोग परेशान
वायदा बाजार की नरमी का असर : जेवराती सोना और चांदी सस्ते, जानें क्या है कीमत