राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस : तीन दिवसीय आयोजन कल से, मुख्यमंत्री लेंगे परेड की सलामी, 18 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक एवं 40 को सराहनीय सेवा पदक

ये सम्भालेंगे अलग-अलग समितियों का जिम्मा

राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस : तीन दिवसीय आयोजन कल से, मुख्यमंत्री लेंगे परेड की सलामी, 18 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक एवं 40 को सराहनीय सेवा पदक

17 अप्रेल सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक आरपीए में नए आपराधिक कानून-2023, कार्यान्वयन और चुनौतियां एवं क्रिप्टोकरंसी जांच विषय पर सेमीनार आयोजित होगी। 

जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह की शृंखला में 15 से 17 अप्रेल तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्यस्तरीय समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी में 16 अप्रेल को मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं, कविता पाठ, नृत्य प्रतियोगिताएं, बच्चों का पुलिस थानों का दौरा, पौधारोपण, पुलिस बैंड प्रदर्शन, सेमिनार, बड़ाखाना होगा।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी एवं रेंज मुख्यालयों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित की गई है। इस समिति में महानिदेशक एससीआरबी एवं साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशंस एंड टेक्निकल एवं ट्रैफिक अनिल पालीवाल समेत एडीजी स्तर के अधिकारियों को सदस्य बनाया है। समारोह में परेड के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 18 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को पुलिस पदक एवं 40 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान करेंगे। राज्य स्तर पर आरपीए परिसर तथा जिलों में पुलिस लाइंस में ये रक्तदान शिविर 15 अथवा 16 अप्रेल को आयोजित होंगे। 16 अप्रेल को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन होगा। 17 अप्रेल सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक आरपीए में नए आपराधिक कानून-2023, कार्यान्वयन और चुनौतियां एवं क्रिप्टोकरंसी जांच विषय पर सेमीनार आयोजित होगी। 

ये सम्भालेंगे अलग-अलग समितियों का जिम्मा
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के लिए एडीजी सतर्कता संजीव कुमार नार्जरी अलंकरण समिति, एडीजी कािर्मक सचिन मित्तल प्रचार व आमंत्रण समिति, एडीजी कम आरपीए निदेशक एस सेंगाथिर परेड एवं ग्राउन्ड प्रिप्रेरेशन समिति, एडीजी प्रशिक्षण अशोक कुमार राठौरड़ सेमिनार समिति, एडीजी आर्म्ड बटालियन आनन्द श्रीवास्तव बड़ा खाना समिति, एडीजी पुनर्गठन डॉ. प्रशाखा माथुर मोमेंटो समिति, एडीजी सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल बैंड डिस्प्ले समिति, एडीजी एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह क्विज कॉम्पटीशन, एडीजी एसडीआरएफ हवा सिंह घुमरिया कल्चरल प्रोग्राम समिति एवं पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जार्ज जोसफ  की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट समिति गठित की गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग