गुड़ामालानी हनीट्रैप के मामले में एक महिला सहित दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन भौकाल के तहत 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार
जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने आसूचना व तकनीकी सहायता से महिला आरोपी बाड़मेर तथा मुख्य आरोपी व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया।
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में हनीट्रेप में एक महिला सहित दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं गुड़ामालानी पुलिस द्वारा ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्यवाही करते हुए 50 हजार का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन में गुड़ामालानी पुलिस थानाधिकारी देवीचंद ढाका मय टीम द्वारा पुलिस थाना गुड़ामालानी में दर्ज हनीट्रेप के मामले में एक महिला सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं गुड़ामालानी पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा पुलिस थाना गुड़ामालानी के प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में पिछले 2 साल से फरार व 50,000 रुपए के इनामी व जिला स्तर के टॉप-10 में चयनित अपराधी रूपाराम पुत्र तेजाराम जाति जाट निवासी हाथीतला पुलिस थाना सदर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला बाड़मेर ने अपने प्रेमी व उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी को बाड़मेर स्थित अपने कमरे में बुला उसे निर्वस्त्र कर मारपीट की तथा वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की फिरोती मांगी।
व्यापारी की ओर से फिरोती की राशि गुडामालानी में दिलवाने की सहमति बनने पर उक्त सभी आरोपी व्यापारी को गुडामालानी लेकर आए। समय ज्यादा होने व पुलिस को भनक लगने की जानकारी होने पर सभी आरोपियों ने व्यापारी से 4 खाली चेक लेकर उसको यहीं छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर बीएनएस में मामला दर्ज किया जाकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने आसूचना व तकनीकी सहायता से महिला आरोपी बाड़मेर तथा मुख्य आरोपी व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, पुलिस थाना गुड़ामालानी के मादक पदार्थ तस्करी एनडीपीएस एक्ट में मादक पदार्थ सप्लायर जो पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। आरोपी लम्बे समय से फरार होने से महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा वांछित आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। आरोपी को जिला स्तर के टॉप-10 में चिन्हित कर दस्तयाबी हेतु डीएसटी व थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी को निर्देश दिए गए। आरोपी की दस्तयाबी के लिए दिए गए निर्देशानुसार गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचन्द ढाका व डीएसटी प्रभारी मेहाराम मय टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी सहयोग व मुखबीर की सूचना पर इनामी आरोपी को पुलिस थाना सदर को गिरफ्तार किया गया।
Comment List