
पहले रेडियोथेरेपी उपचार से जोखिम थोड़ा बढ़ता है। माता-पिता, बच्चे या भाई-बहन जैसे किसी करीबी रिश्तेदार को ब्रेन ट्यूमर हो तो भी ट्यूमर का जोखिम बढ़ सकता है। आौसतन, दिमाग में मैटास्टैटिक ट्यूमर चार गुना अधिक पाए जाते हैं। सभी प्रकार के ब्रेन ट्यूमर लक्षण उत्पन्न कर सकते हैं जो ट्यूमर के आकार और मस्तिष्क के उस हिस्से के आधार पर भिन्न होते हैं जहां कोशिकाएं शामिल हैं।