श्री अमरापुर स्थान जयपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों श्रद्धालु हुए लाभान्वित
स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया
श्री अमरापुर स्थान पर श्री अमरापुर सेवा समिति और गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया तथा बीपी, मधुमेह, ईसीजी सहित कई जांचें मुफ्त की गईं। सैकड़ों श्रद्धालुओं व नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में शनिवार को श्री अमरापुर सेवा समिति एवं गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ पूज्य संत मोनूराम महाराज एवं संत मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर संतों ने मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म बताते हुए ऐसे जनहितकारी आयोजनों की सराहना की। शिविर में गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों- डॉ. ऋषभ गुप्ता, डॉ. विधि अग्रवाल, डॉ. निखिल बंसल सहित अन्य चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया। साथ ही बीपी, मधुमेह, ईसीजी, पीएफटी जैसी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। फिजियोथेरेपी प्रक्रिया के माध्यम से भी कई मरीजों का उपचार किया गया।
शिविर के दौरान जटिल एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया गया तथा दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। संतों एवं आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर सुगमता से विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। भविष्य में भी जनकल्याण हेतु ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Comment List