श्री अमरापुर स्थान जयपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों श्रद्धालु हुए लाभान्वित

स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया

श्री अमरापुर स्थान जयपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों श्रद्धालु हुए लाभान्वित

श्री अमरापुर स्थान पर श्री अमरापुर सेवा समिति और गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया तथा बीपी, मधुमेह, ईसीजी सहित कई जांचें मुफ्त की गईं। सैकड़ों श्रद्धालुओं व नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में शनिवार  को श्री अमरापुर सेवा समिति एवं गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ पूज्य संत  मोनूराम महाराज एवं संत मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर संतों ने मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म बताते हुए ऐसे जनहितकारी आयोजनों की सराहना की। शिविर में गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों- डॉ. ऋषभ गुप्ता, डॉ. विधि अग्रवाल, डॉ. निखिल बंसल सहित अन्य चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया। साथ ही बीपी, मधुमेह, ईसीजी, पीएफटी जैसी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। फिजियोथेरेपी प्रक्रिया के माध्यम से भी कई मरीजों का उपचार किया गया।

शिविर के दौरान जटिल एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया गया तथा दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। संतों एवं आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर सुगमता से विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। भविष्य में भी जनकल्याण हेतु ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

जवाहर कला केंद्र में टाइगर फेस्टिवल तीसरे दिन परिपूर्ण, कलात्मक गतिविधियों और 57 स्टॉल्स से बढ़ा रोमांच जवाहर कला केंद्र में टाइगर फेस्टिवल तीसरे दिन परिपूर्ण, कलात्मक गतिविधियों और 57 स्टॉल्स से बढ़ा रोमांच
जवाहर कला केंद्र में सातवें जयपुर टाइगर फेस्टिवल का तीसरा दिन आयोजित हुआ। फेस्टिवल में 57 से अधिक स्टॉल्स, 200...
किसानों को खरीद सुविधा में बड़ी राहत : बायोमेट्रिक बाधा खत्म, स्टांप पेपर के माध्यम से सत्यापन कराकर पूरी कर सकेेंगे खरीद प्रक्रिया
नाम बदलने में केंद्र सरकार माहिर : इसका कोई मुकाबला नहीं, जयराम रमेश ने कहा- महात्मा गांधी से भी इनको नफरत
वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में जयपुर से 5 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल : दिल्ली के लिए करेंगे कूच, खाचरियावास ने कहा- भाजपा और जनता के बीच है संघर्ष
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में होगा स्वच्छता अभियान, कार्यालय और भवनों में सुनिश्चित की जाएगी स्वच्छता  
जयपुर में विवाद ने लिया खतरनाक मोड़ : पूरा परिवार पानी की टंकी पर चढ़ा, नीचे बिछाया सुरक्षा जाल
तिरुवनंतपुरम चुनाव में जीत ऐतिहासिक क्षण : राजग ही कर सकता है लोगों की आकांक्षाओं को पूरा, मोदी ने केरल के लोगों को दिया धन्यवाद