किसानों को खरीद सुविधा में बड़ी राहत : बायोमेट्रिक बाधा खत्म, स्टांप पेपर के माध्यम से सत्यापन कराकर पूरी कर सकेेंगे खरीद प्रक्रिया
सत्यापन की नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की
राजफेड ने किसानों के समर्थन मूल्य पर उपज बिक्री की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए स्टांप पेपर आधारित सत्यापन व्यवस्था लागू की है। अब बायोमेट्रिक फिंगर स्कैन में तकनीकी दिक्कत आने पर किसान अपने नॉमिनेट सदस्य के माध्यम से खरीद प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। यह सुविधा बुजुर्ग किसानों के लिए विशेष लाभकारी है और केंद्रों पर लंबी कतारें कम करेगी।
जयपुर। किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से राजफेड ने बड़ी पहल की है। अब खरीद केंद्रों पर बायोमेट्रिक फिंगर स्कैन में आ रही दिक्कत किसानों के लिए बाधा नहीं बनेगी। राजफेड ने 100 रुपए के स्टांप पेपर के आधार पर सत्यापन की नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
नई व्यवस्था के तहत किसान अपने परिवार के किसी एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं, जो स्टांप पेपर के माध्यम से सत्यापन कराकर खरीद प्रक्रिया पूरी कर सकेगा। यह सुविधा विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी, जिन्हें फिंगर स्कैन में अक्सर तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राजफेड की गाइडलाइन के अनुसार यह स्टांप आधारित सत्यापन व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। इससे खरीद केंद्रों पर किसानों की अनावश्यक भागदौड़ कम होगी और लंबी कतारों से राहत मिलेगी। साथ ही, खरीद प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक सरल, तेज और पारदर्शी बनेगी।
राजफेड का मानना है कि इस व्यवस्था से किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने में आ रही तकनीकी अड़चनें दूर होंगी। किसानों का समय और मेहनत दोनों बचेंगे तथा खरीद केंद्रों पर कार्यप्रणाली अधिक सुचारु होगी। यह कदम किसान हित में एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है।

Comment List