वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में जयपुर से 5 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल : दिल्ली के लिए करेंगे कूच, खाचरियावास ने कहा- भाजपा और जनता के बीच है संघर्ष
कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है
खाचरियावास ने बताया कि संविधान और मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए राहुल गांधी ने “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे के साथ दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है।
जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि “वोट चोर गद्दी छोड़” के आह्वान पर कांग्रेस की दिल्ली रैली में जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से 5000 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे, जबकि पूरे राजस्थान से 50 हजार से ज्यादा लोग दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर देशभर में जनता में भारी आक्रोश है। यह संघर्ष भाजपा और हिंदुस्तान की जनता के बीच का है।
खाचरियावास ने बताया कि संविधान और मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए राहुल गांधी ने “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे के साथ दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जयपुर में एआईसीसी प्रभारी विवेक बंसल बैठक कर चुके हैं, वहीं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने भी प्रदेश कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। दिल्ली जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

Comment List