जवाहर कला केंद्र में टाइगर फेस्टिवल तीसरे दिन परिपूर्ण, कलात्मक गतिविधियों और 57 स्टॉल्स से बढ़ा रोमांच
फोटो एग्जिबिशन में 200 से अधिक फोटोस प्रदर्शित की गई
जवाहर कला केंद्र में सातवें जयपुर टाइगर फेस्टिवल का तीसरा दिन आयोजित हुआ। फेस्टिवल में 57 से अधिक स्टॉल्स, 200 से ज्यादा फोटो और पेंटिंग एग्ज़िबिशन लगाए गए, जिनमें टाइगर और वाइल्डलाइफ जीवन दिखाया गया। आगंतुकों ने करीब से वाइल्डलाइफ का अनुभव किया। प्रतिदिन शाम को कलात्मक गतिविधियों और मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में आयोजित सातवें जयपुर टाइगर फेस्टिवल का तीसरा दिन रहा। फेस्टिवल में 57 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई है, इनके जरिए आगंतुक वाइल्डलाइफ को करीब से जान रहे हैं। यहां लगी फोटो एग्जिबिशन में 200 से अधिक फोटोस प्रदर्शित की गई है, जिनमें टाइगर का जीवन देखने को मिल रहा है वही पेंटिंग एग्जीबिशन में रचनात्मक अंदाज में वाइल्डलाइफ को दिखाया गया है।
महोत्सव में कई ऐसी गतिविधियां है जो लोगों को रोमांचित कर रही है। प्रतिदिन शाम को कलात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है।

Comment List