जवाहर कला केंद्र में अब वेन्यू बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पोस्टर लॉन्च कर किया शुभारंभ, ओबीएमएस पोर्टल के जरिए आसान हुई बुकिंग प्रक्रिया
बुकिंग सिस्टम अब पूरी तरह डिजिटल हो गया
जवाहर कला केंद्र ने सभी वेन्यू की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पोस्टर विमोचन कर सुविधा का शुभारंभ किया। ऑडिटोरियम, गैलरी, रिहर्सल हॉल, ओपन एयर थिएटर और शिल्पग्राम अब ओबीएमएस पोर्टल से बुक किए जा सकेंगे। नई वेबसाइट जल्द लॉन्च होगी, जिससे डिजिटल जानकारी और इवेंट अपडेट मोबाइल पर सीधे मिलेंगे।
जयपुर। कलात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) कला प्रेमियों की पहली पसंद है। केन्द्र में आयोजक नियमित रूप से प्रदर्शनियों, संगीत सभाओं व नाटकों का आयोजन करते हैं। डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा बनते हुए जेकेके का बुकिंग सिस्टम अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। आयोजकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेकेके के सभी वेन्यू जैसे ऑडिटोरियम, गैलरी, ओपन एयर थिएटर, रिहर्सल हॉल, साउथ एक्सटेंशन और शिल्पग्राम की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। अब ओबीएमएस पोर्टल के जरिए सभी वेन्यू ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को पोस्टर विमोचन कर ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का शुभारंभ किया। इस दौरान केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका राठौड़, असिस्टेंट प्रोग्रामर गोविंद शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा राजस्थान सरकार के ओबीएमएस पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराई गई है। पोस्टर लॉन्चिंग के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लाइव हो गया है।
यह वेन्यू हैं ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध :
ऑडिटोरियम : रंगायन, कृष्णायन, मध्यवर्ती (ओपन एयर थिएटर)
गैलरी : अलंकार (ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर), सुरेख, सुकृति, सुदर्शन, चतुर्दिक प्रथम, चतुर्दिक द्वितीय, पारिजात प्रथम, पारिजात द्वितीय रिहर्सल हॉल, साउथ एक्स्टेंशन एवं शिल्पग्राम।
ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग :
ओबीएमएस पोर्टल पर लॉगइन करें। दिनांक का चयन करें। वेन्यू सेलेक्ट करें। शिफ्ट सिलेक्ट करें। परफॉर्मेंस के प्रारूप (सोलो, गु्रप, एकेडमिक, कमर्शियल) का चयन करें। इवेंट की जानकारी प्रदान करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें। अपू्रवल के बाद पेमेंट कर बुकिंग सुनिश्चित करें।
डिजिटलाइजेशन के लिए अहम फैसले :
जल्द ही जवाहर कला केन्द्र की नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। यह वेबसाइट जेन जेड को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। जो भी यूजर वेबसाइट को विजिट करेगा उसके रजिस्ट्रेशन करते ही आगामी इवेंट से जुड़ी सभी जानकारियां, खबरें नियमित रूप से उसके मोबाइल पर पहुंचेगी। केन्द्र से जुड़ी सभी जानकारियां डिजिटली स्टोर कर वेबसाइट पर साझा की जाएगी।

Comment List