बांसी अम्बिका माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना : मुख्य गेट के ताले तोड़े, प्रतिमा और आभूषण ले गए
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
भण्डेड़ा/बूंदी के बांसी अम्बिका माता मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर के ताले तोड़कर माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया और मुकुट, पायल व छत्र चुरा लिए। घटना की जानकारी पुजारी व श्रद्धालुओं को सुबह मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।
भण्डेड़ा/बूंदी। बांसी अम्बिका माता मंदिर में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना सामने आई। बदमाशों ने मंदिर के मुख्य गेट के ताले तोड़कर माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया और माता के मुकुट, पायल व एक छत्र चुरा ले गए। वारदात की जानकारी सुबह पुजारी और आरती में आए श्रद्धालुओं को मिली, जिन्होंने ताले टूटे देख तुरंत घटना की सूचना बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर पंचों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मंदिर बांसी, भण्डेड़ा और रामगंज के तीन गांवों की मुख्य आस्था का केंद्र है। मंदिर में प्रतिदिन पुजारी की ओर से सेवा-पूजा की जाती है और माता के मुकुट, छत्र व पायल विशेष सुरक्षा के साथ रखे जाते हैं।

Comment List