आचार्य विनिश्चय सागर महाराज पदमपुरा पहुंचे : भव्य जुलूस के साथ हुआ मंगल प्रवेश, जयकारों से गूंज उठा वातावरण
आस-पास का वातावरण भगवान पदमप्रभू के जयकारों से गूंज उठा
श्रमणाचार्य विनिश्चय सागर महाराज का शुक्रवार सुबह भव्य जुलूस के साथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में मंगल प्रवेश हुआ। पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय से निकले जुलूस में श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। अतिशय क्षेत्र पहुंचकर आचार्य श्री ने धर्मसभा में मंगल प्रवचन दिए। मार्ग में पाद पक्षालन व आरती की गई।
जयपुर। समाधिस्थ गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य वाक्केशरी श्रमणाचार्य विनिश्चय सागर महाराज का शुक्रवार सुबह दस बजे भव्य जुलूस के साथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर आस-पास का वातावरण भगवान पदमप्रभू के जयकारों से गूंज उठा। इससे पूर्व प्रात: 9:30 बजे पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय से गाजों बाजों के साथ भव्य मंगल प्रवेश जुलूस रवाना हुआ। आचार्य विनिश्चय सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति के महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आचार्य श्री ससंघ की भव्य अगवानी की गई।
मंगल प्रवेश जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पहुंचा, जहां धर्म सभा में आचार्य विनिश्चय सागर महाराज के मंगल प्रवचन हुए। मार्ग मे श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पाद पक्षालन एवं मंगल आरती की गई। इससे पूर्व आचार्य संघ सुबह आठ बजे शिवदासपुरा से मंगल विहार कर स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन करते हुए पदमपुरा के गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट के पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय पहुंचे, जहां ट्रस्ट के लोगों ने आचार्य संघ की पाद पक्षालन किया।

Comment List