आमेर-कुण्डा में पकड़े बिजली चोरी के 11 मामले, 7 लाख 9 हजार का लगाया जुर्माना
सतर्कता जांच कार्रवाई की
जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने आमेर-कुंडा की ढाणी क्षेत्र में जांच कर बिजली चोरी के 11 मामले पकड़े। आरा मशीन, पानी सप्लाई की बोरिंग और आवासीय परिसरों में चोरी पाई गई। कुल 7.09 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता व अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में हुई।
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने जयपुर के आमेर-कुण्डा की ढाणी क्षेत्र में सतर्कता जांच कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता बीएल शर्मा ने बताया कि इस दौरान आरा मशीन के कारखाने, टैंकर से पानी सप्लाई के लिए स्थापित बोरिंग और आवासीय परिसरों में 11 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकडेÞ, जिनमें 7 लाख 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
भानपुरकलां स्थित आरा मशीन के कारखाने में बिजली चोरी पाए जाने पर करीब 22 हजार का जुर्माना लगाया। इसी तरह हरवर ढण्ड में टैंकर से पानी की सप्लाई के लिए स्थापित दो बोरिंग में बिजली चोरी पाए जाने पर 2 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। ग्राम खोरामीना, भानपुरकलां, हरवर, टीकमपुरा में स्थित आठ आवासीय परिसरों में विद्युत चोरी पाए जाने पर करीब 4 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Comment List