भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का ट्रंप का फैसला : प्रतिनिधि सभा ने इसके खिलाफ पेश किया प्रस्ताव, शुल्क को बताया अवैध

अमेरिकी श्रमिकों और उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचेगा

भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का ट्रंप का फैसला : प्रतिनिधि सभा ने इसके खिलाफ पेश किया प्रस्ताव, शुल्क को बताया अवैध

अमेरिकी कांग्रेस के तीन सदस्यों ने भारत से आयात पर ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए 50% तक शुल्क हटाने का प्रस्ताव पेश किया है। सांसदों ने टैरिफ को अवैध बताते हुए कहा कि इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं, श्रमिकों और अमेरिका-भारत संबंधों को नुकसान होता है। प्रस्ताव का उद्देश्य अतिरिक्त 25% शुल्क रद्द कर व्यापारिक तनाव कम करना है।

वाशिंगटन। अमेरिका में कांग्रेस (संसद) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के तीन सदस्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत से सामानों के आयात पर लगाए गए 50 प्रतिशत तक शुल्क को समाप्त करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है। अमेरिकी सांसदों ने पेश किए गए इस प्रस्ताव में इन शुल्क को अवैध बताया और कहा है कि इससे अमेरिकी श्रमिकों और उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचेगा। साथ ही अमेरिका-भारत संबंधों में भी तनाव पैदा होगा। यह प्रस्ताव रिप्रेजेंटेटिव डेबोरा रॉस, मार्क वेसी और राजा कृष्णमूर्ति ने पेश किया।

इससे पहले सीनेट में ब्राजील पर लगाए गए इसी तरह के टैरिफ को वापस लेने और आपातकालीन शक्तियों के तहत व्यापार शुल्क लगाने के राष्ट्रपति के अधिकार को सीमित करने के लिए दोनों पार्टियों ने मिलकर प्रयास किया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस कदम का मकसद 27 अगस्त को भारतीय सामानों पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क को रद्द कराना है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियां अधिनियम (आईईईपीए) के तहत कई भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। सुश्री रॉस ने कहा, Þउत्तर कैरोलिना की अर्थव्यवस्था व्यापार, निवेश और एक जीवंत भारतीय अमेरिकी समुदाय के जरिए भारत से गहराई से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि भारतीय कंपनियों ने राज्य में 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है, जिससे जीवन विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे सेक्टर्स में हजारों नौकरियाँ पैदा हुई हैं, जबकि उत्तर कैरोलिना के कारोबारी हर साल भारत को हजारों डॉलर का सामान मुहैया कराते हैं।

वेसी ने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है और ये अवैध टैरिफ उत्तरी टेक्सास के लोगों पर एक रोजमर्रा का कर हैं जो पहले से ही बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं। भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने टैरिफ को नुकसानदायक बताते हुए कहा कि वे आपूर्ति श्रृंख्ला को बाधित करते हैं, अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुँचाते हैं, और उपभोक्ताओं के लिए लागत बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि शुल्क खत्म करने से अमेरिका-भारत आर्थिक और सुरक्षा सहयोग मजबूत होगा। कृष्णमूर्ति ने कहा कि अमेरिकी हितों या सुरक्षा को आगे बढ़ाने के बजाय, ये टैरिफ उन्हें कमजोर करते हैं। इन नुकसानदायक उपायों को खत्म करने से अमेरिका को भारत के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने और हमारी साझा आर्थिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Read More दूल्हा-दुल्हन अपने ही रिसेप्शन में ऑनलाइन हुए शामिल, इंडिगो संकट का असर

यह प्रस्ताव कांग्रेसी डेमोक्रेट्स द्वारा ट्रंप के एकतरफा व्यापारिक कार्यों को चुनौती देने और भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों को फिर से ठीक करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। अक्टूबर की शुरुआत में रॉस, वेसी और कृष्णमूर्ति ने कांग्रेसी रो खन्ना और 19 अन्य सांसदों के साथ मिलकर राष्ट्रपति से टैरिफ नीति को पलटने और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का आग्रह किया था। बयान में कहा गया है। ट्रंप के भारत टैरिफ को खत्म करना व्यापार पर कांग्रेस के संवैधानिक अधिकार को वापस पाने और गलत व्यापार नीतियों को लागू करने के लिए आपातकालीन शक्तियों के दुरुपयोग को रोकने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

Read More इंडिगो को उड़ानों के परिचालन का भरोसा : करीब 700 रहेंगी रद्द, कहा- स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

 

Read More भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने सड़क सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ, शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए वाहन रैली निकाली जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने सड़क सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ, शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए वाहन रैली निकाली
सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर पुलिस ने 13 से 27 दिसंबर तक दो सप्ताह का सड़क सुरक्षा...
दी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव : सोमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित, उमेश चौधरी बने महासचिव
मेसी ने किया अपनी प्रतिमा का अनावरण : यह दुनिया में फुटबॉलर की सबसे ऊंची प्रतिमा, शाहरुख खान रहे मौजूद
वर्धमान ग्रुप पर आयकर छापे की कार्रवाई खत्म, साढ़े चार करोड़ का कैश जब्त
एमिटी यूनिवर्सिटी का 15वां दीक्षांत समारोह संपन्न : डिग्रियों और सम्मानों से किया गया सम्मानित, विद्यार्थियों के नए सफर की शुरुआत 
मेसी के स्वागत के बाद झलक न दिखने से गुस्साए दर्शक : भड़के समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां, एथलेटिक ट्रैक पर फेंकी बोतलें
चांदी धड़ाम और सोना महंगा : चांदी 3600 रुपए सस्ती और शुद्ध सोना 1200 रुपए महंगा, जानें क्या है भाव