फिजिक्सवाला कोचिंग की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

इस साल तीन माह में 7 कोचिंग विद्यार्थी कर चुके सुसाइड

फिजिक्सवाला कोचिंग की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि खुदकुशी का फिलहाल कोई कारण पता नहीं चल सका है।

कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को फिजिक्स वाला कोचिंग की छात्रा ने पीजी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शहर में दो दिन में लगातार दो कोचिंग विद्यार्थी खुदकुशी कर चुके हैं। वहीं इस साल के शुरूआती तीन माह में ही अब तक 7 विद्यार्थी आत्महत्या कर चुके हैं। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक कोचिंग छात्र ने मल्टीस्टोरी के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। उसके परिजन बुधवार को कोटा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गए ही थे। वहीं बुधवार रात को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया। 

जवाहर नगर थानाधिकारी कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के  लखनऊ  निवासी सौम्या कुर्मी(19) पुत्री दिलीप कुमार महावीर नगर प्रथम स्थित पीजी में रहकर फिजिक्सवाला कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी। वह करीब एक साल से कोटा में थी। पीजी में 20 दिन पहले ही आई थी। सीआई ने बताया कि रात को सूचना मिली कि छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। कमरे का दरवाजा तोड़कर छात्रा को पंखे से उतारा और छात्रा के शव को  एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को सूचना कर दी है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि खुदकुशी का फिलहाल कोई कारण पता नहीं चल सका है।  

धुलंडी के दिन दिखी थी, दो दिन से नहीं खाया खाना
कोचिंग विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रा सौम्या को आखरी बार धुलंडी के दिन देखा गया था। उसके बाद से वह दो दिन से कमरे के बाहर नहीं दिखी। उसने खाना भी नहीं खाया था। जानकारी के अनुसार छात्रा का मित्र उसे फोन कर रहा था। उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर वह उसके कमरे में गया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने रोशनदान से झांककर देखा तो छात्रा पंखे पर लटकी हई थी। इस पर उसने मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची थी। 

 तीन माह में 7 सुसाइड
गौरतलब है कि शहर में इस साल शुरूआती तीन माह में ही अब तक सात कोचिंग विद्यार्थी अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं। जिससे वे  अपने परिजनों के सपनों को अधूरा छोड़ गए। 

Read More इराक में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमला, 4 लोगों की मौत

इनका कहना है
हमने फिजिक्सवाला संस्थान के पीआरओ दिनेश से बात की उन्होंने बताया कि लड़की कुछ समय से कोचिंग संस्थान से अनुपस्थित थी।

Read More  अमेरिका ने भारत की तीन कंपनियों पर लगाया बैन, ईरान की मदद पर बौखलाया

Post Comment

Comment List

Latest News

3 अवैध कॉलोनीयों एवं सड़क सीमा के अतिक्रमण किए ध्वस्त 3 अवैध कॉलोनीयों एवं सड़क सीमा के अतिक्रमण किए ध्वस्त
जोन 10 में अवस्थित आगरा रोड तिलक हॉस्पिटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी भूमि पर बंजारा परिवार के किए...
अरविंदर लवली ने आप के साथ गठबंधन के विरोध में दिया इस्तीफा
शिक्षण को प्रभावी किए जाने में फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम महत्वपूर्ण : राज्यपाल
लेबनान पर इसरायल ने किए हवाई हमले, 14 लोग घायल
एआई जरूरी, लेकिन फैसले दिमाग से ही नहीं दिल से भी होते हैं : मिश्रा
खबर का असर : स्मारकों और संग्रहालय में रखे बॉक्स, टूरिस्ट गाइड ऐसोसिएशंस ने भी नवज्योति की खबर को सराहा
अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने दिल्ली में किया रोड शो