निर्वाचन आयोग ने की रिकार्ड 4650 करोड़ की जब्ती, 75 साल के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती

निर्वाचन आयोग ने की रिकार्ड 4650 करोड़ की जब्ती, 75 साल के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती

लोक सभा और चार विधान सभा चुनावों को धन और प्रलोभन से मुक्त रखने के लिए चुनाव आयोग की चौकसी के साथ देश भर में पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक कुल 4650 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक वस्तुएं और अन्य सामान जब्त किए हैं।

नई दिल्ली। लोक सभा और चार विधान सभा चुनावों को धन और प्रलोभन से मुक्त रखने के लिए चुनाव आयोग की चौकसी के साथ देश भर में पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक कुल 4650 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक वस्तुएं और अन्य सामान जब्त किए हैं।

आयोग की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में इस तरह की यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।  विज्ञप्ति के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों ने 13 अप्रैल तक 395.39 करोड़  रुपये नकद, 489.3 रुपये मूल्य की शराब, 2068.8 करोड़ रुपये के मादक द्रव्य,  562.1 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 1142.49 करोड़ रुपये की प्रलोभन की  वस्तुओं सहित कुल 4650 करोड़ रुपये की जब्ती की है।

पिछले आम चुनाव की पूरी अवधि में इस तरह की जब्ती 3475 करोड़ रुपये से कुछ अधिक थी। जब्ती में 45 प्रतिशत हिस्सा नशीली दवाओं और शराब कहा है। आयोग ने कहा है कि वह नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई पर विशेष ध्यान दे रहा है।

पिछले लोक सभा चुनाव के दौरान इस तरह की कार्रवाई में 844 करोड़ रुपये नकद, 305 करोड़ रुपये की शराब, 1280 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 987 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 60 करोड़ रुपये की प्रलोभन के लिए बांटी जाने वाली वस्तुएं पकड़ी गयी थीं।

Read More तेलंगाना में भारी बारिश के कारण कई किलोमीटर लगा जाम, पुलिस ने रोकी वाहनों की आवाजाही

राजस्थान में करीब 36 करोड़ रुपये की नकदी सहित कुल 778 करोड़ रुपये की जब्ती की गयी है। उसके बाद गुजरात का स्थान है जहां कुल 605 करोड़ रुपए की जब्ती की गयी है इसमें 6.55 करोड़ रुपये की नकदी और 486 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं शामिल हैं।

Read More कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापसी के बाद कांग्रेस ने की नोटा पर वोट देने की अपील पर बोले कैलाश विजयवर्गीय - ये विकल्प हित में नहीं

तमिलनाडु में 460 करोड़ रुपये  की नकदी और अन्य चीजें, महाराष्ट्र में 431 करोड़ रुपये, पंजाब में 311 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 281 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल में 220 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश में 141 करोड़ रुपये की नकदी और सामान जब्त किए गए हैं। 

Read More Rahul Gandhi का देश के युवाओं के नाम संदेश, बोले- हम 15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी रिक्त पद भरेंगे 

आयोग ने कहा है कि इस काम में वृहद योजना, एजेसियों के परस्पर और एकीकृत निरोधक कार्रवाई, नागरिक भागीदारी और प्रौद्योगिकी के अच्छे उपयोग से यह सफलता मिली है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने पिछले महीने चुनावों की घोषणा करते हुए धन शक्ति को स्वतंत्र और परदर्शी चुनाव के मार्ग की चार चुनौतियों में से एक बताया था। श्री कुमार ने आयुक्त ज्ञानेश कुमार और  सुखबीर सिंह संधू के साथ 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर संबंधित सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ 12 अप्रैल को समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इसमें चर्चा का एक मुख्य बिंदु प्रलोभन-मुक्त चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्ती, निगरानी और जांच का मुद्दा था।

आयोग ने तमिलनाडु के नीलगिरी में जांच की एक घटना में कर्तव्य में ढिलाई और एक प्रमुख नेता के काफिले में शामिल वाहनों की जाँच में भेदभाव बरतने के लिए उडऩ दस्ते (फ्लाइंग स्क्वाड) टीम के प्रमुख को निलंबित कर दिया। जांच में सख्ती का उदाहरण देते हुए आयोग ने कहा है कि अधिकारियों ने एक राज्य के मुख्यमंत्री के काफिले में वाहनों की जांच की और एक अन्य राज्य में एक उपमुख्यमंत्री के वाहन की जांच की है। 

आयोग ने कहा है कि आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक लगभग 106 सरकारी कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। इन अधिकारियों पर चुनाव प्रचार में राजनेताओं की सहायता करते हुए आचार संहिता और निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप हैं।

अठारहवीं लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान सम्पन्न कराने का काम शुक्रवार को शुरू हो रहा है। पहले चरण में 102 सीटों के लिए वोट डाले  जाएंगे। लोक सभा चुनाव के साथ ही  अरुणाचल, आंध्र प्रदेश ओडिशा और सिक्किम  विधान सभा के चुनाव भी कराए जा रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आरतिया ने बैठक में दिए इन्नोवेटिव सुझाव आरतिया ने बैठक में दिए इन्नोवेटिव सुझाव
टीम आरतिया की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा इस मीटिंग में थे, उन्होंने सुझाया कि देश का कुल आयात...
देश में संविधान-लोकतंत्र बचाने की चल रही है जंग, 10 साल की राजनीति में आया बहुत बदलाव : सैलजा
भजनलाल शर्मा अब महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव-प्रचार
प्रदेश में जारी गर्मी का कहर, कुछ इलाकों में हीटवेव चलने की है संभावना
एक व्यक्ति ने चाकू से वार कर की बेटे की हत्या, पत्नी घायल
इजरायल के युद्धक विमानों ने सीरिया में किए हवाई हमले, बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान
कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सफाई व्यवस्था बेपटरी