
पायलट के बाद अब अक्षय बनेंगे चीफ माइनिंग इंजीनियर, फिल्म 'कैप्सूल गिल' में निभाएंगे जसवंत सिंह गिल का किरदार
फिल्म में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर चीफ माइनिंग इंजीनियर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार जुलाई की शुरुआत में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय पंजाब के चर्चित इंजीनियर रहे जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर चीफ माइनिंग इंजीनियर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार जुलाई की शुरुआत में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय पंजाब के चर्चित इंजीनियर रहे जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आयेंगे। इस फिल्म का टाइटल 'कैप्सूल गिल' बताया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी।
जसवंत सिंह गिल कोल इंडिया लिमिटेड में चीफ माइनिंग इंजीनियर थे। वर्ष 1989 में उनकी इस नौकरी के दौरान ही पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। करीब 65 बच्चे उस खदान में फंस गए थे। तब जसवंत सिंह गिल ने अपनी कुशलता और टीम के साथियों की मदद सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अब वहीं घटना इस फिल्म में भी दिखाई जाने वाली है। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित 'कैप्सूल गिली' में अक्षय और परिणीति के अलावा कुमुद मिश्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई कलाकार नजर आएंगे। परिणीति इससे पहले अक्षय के साथ फिल्म केसरी में काम कर चुकी है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List