
अर्जेंटीना में रिफाइनरी में विस्फोट, 3 लोगों की मौत
रिफाइनरी में आग लगने से विस्फोट
शहर के मेयर गुस्तावो सुआरेज ने बताया कि विस्फोट में अब तक 3 लोग मारे गए है। उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ, जब रिफाइनरी में कच्चे तेल के मुख्य टैंकों में से एक में विस्फोट हो गया। 6 ट्रकों में आग लग गई।
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के दक्षिणी प्रांत न्यूक्वेन के प्लाजा हुइनकुल शहर में न्यू अमेरिकन ऑयल रिफाइनरी में आग लगने से हुए विस्फोट में 3 तीन लोगों की मौत हो गई है। शहर के मेयर गुस्तावो सुआरेज ने बताया कि विस्फोट में अब तक 3 लोग मारे गए है। उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ, जब रिफाइनरी में कच्चे तेल के मुख्य टैंकों में से एक में विस्फोट हो गया। 6 ट्रकों में आग लग गई।
नागरिक सुरक्षा के न्यूक्वेन अवर सचिव मार्टिन गिउस्टी ने कहा कि यह स्पष्ट करना संभव नहीं है कि कितने लोग लापता है। उन्होंने यह संकेत दिया कि विस्फोट के समय संयंत्र के अंदर संभवत: श्रमिक ही थे। ब्यूनस आयर्स से लगभग 1,250 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित रिफाइनरी, डीजल तेल, सॉल्वैंट्स और नेफ्था सहित विभिन्न उत्पादों को संसाधित करती है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List