पेयजल संकट: नलों में दूषित पानी और कम दबाव से जलापूर्ति दे रही पीड़ा

पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे आमजन

 पेयजल संकट: नलों में दूषित पानी और कम दबाव से जलापूर्ति दे रही पीड़ा

मोहल्ले वासियों की मांग है कि विभाग समस्या का समाधान करें।

सुनेल। सुनेल कस्बे के छत्री चौक, नवलपुरा मोहल्ले में लंबे समय से बदबूदार एवं गंदा पानी नलों में आ रहा है, इसके साथ ही कई मोहल्लों में कम दबाव से नलों में पानी आ रहा है, जिससे भीषण गर्मी में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी के लिए दर दर भटकने की मजबूर होना पड़ रहा है। इससे मोहल्लेवासी परेशान हो रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी देने के बावजूद भी समाधान नहीं किया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सुबह जब नल से पेयजल सप्लाई होती है, तब शुरू में 10 से 15 मिनट गंदा बदबूदार पानी आता है, इसके बाद धीरे-धीरे कम होता है। मोहल्ले वालों का मानना है कि जलदाय विभाग की लाइन पुरानी होने की वजह से पाइप लाइन खराब हो गई है जिससे भी नाली का पानी लीकेज हो रही हो। विभाग को जानकारी देने के बावजूद समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ले वासियों की मांग है कि विभाग समस्या का समाधान करें। 

कम दबाव से भी आता है नल
कस्बे के इमलीपुरा, नवलपुरा सहित कई मोहल्लों में कम दबाव से नलों में पानी आ रहा है, जिससे कई घरों तक तो पानी ही नहीं पहुँच पा रहा है ,जिससे मोहल्लेवासी भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे है।

इनका कहना है
कस्बे में कम दबाव पानी आपूर्ति से पेयजल समस्या आ रही है। वहीं पाइप लाइन लीकेज के कारण नलों में दूषित पानी आ रहा है। 
- जगदीश नागर, ग्रामीण

नलों में समय पर पानी नहीं आने से ग्रामीणों को दूर दराज से पानी लाना पड रहा है। 
- मदन लाल, ग्रामीण  

Read More असर खबर का - बैराज पुलिया पर गायब हुए व्यू कटर फिर लगाए

पेयजल समस्या को लेकर कर्ई बार अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ नलों में दूषित पानी आने की समस्या बनी हुई है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। 
- प्रेमसिंह गुर्जर, ग्रामीण  

Read More ग्राम पंचायत खेरूला में ही नरेगा में नर्सरी का बजट है नौ लाख रुपए

पेयजल सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। इस संबंध में मेरे को पहले जानकारी नहीं थी, आपके द्वारा जानकारी मिली है, इसका जल्द समाधान करेंगे और कोई जगह पेयजल लाइन लीकेज है  तो उसको भी जल्द दुरुस्त करवाएंगे। 
- रायसिंह गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग सुनेल

Read More गौशाला में दवाओं के लिए करना होगा इंतजार

Post Comment

Comment List

Latest News

मदन दिलावर ने संभाली चुनाव-प्रचार की कमान, बीजेपी के मंडल कार्यकर्ताओं की ली बैठक मदन दिलावर ने संभाली चुनाव-प्रचार की कमान, बीजेपी के मंडल कार्यकर्ताओं की ली बैठक
पार्टी जीतेगी तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और सांसद भी हमारा होगा, तो फिर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी...
मोदी की तरह जुमले नहीं छोड़ती कांग्रेस, सत्ता में आने पर किसानों का कर्जा होगा माफ : सैलजा 
अवसर मिलने पर आकाश छू सकती है लड़कियां : कलराज 
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद डोटासरा, पायलट के सियासी भविष्य पर सबकी नजरें
म्यांमार में भीषण गर्मी के कारण 50 लोगों की मौत
वोटबैंक के लिए आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगी हैं कांग्रेस : मोदी
बाजार में बढ़ी खरबूजा-तरबूज की मांग, शरीर में पानी की कमी को करता है पूरा