अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ डीएसटी टीम की कार्रवाई

तीन थाना इलाके में दबिश देकर 13 किलो गांजा पकड़ा

अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ डीएसटी टीम की कार्रवाई

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत ईस्ट जिले की डीएसटी टीम ने कानोता, खोनागोरियान व ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में दबिश देकर 13 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत ईस्ट जिले की डीएसटी टीम ने कानोता, खोनागोरियान व ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में दबिश देकर 13 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि डीएसटी टीम को कानोता ईलाके में गांजा बेचने की सूचना मिली। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही सोनू सिंह को गिरफतार कर उसके कब्जे से 10 किलो 850 ग्राम गांजा जप्त किया।

वहीं ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में टीम द्वारा कार्रवाई करते मुल्जिम चन्द्र सिंह उर्फ मिथून को गिरफतार किया गया। जिसके कब्जे से 01 किलो 65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। खोनागोरियान में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुल्जिम महेन्द्र सिंह को गिरफतार किया गया। जिसके कब्जे से 840 ग्राम गांजा बिकी राशि 610 रूपये जप्त की गई। तीनों से गांजा लाने और सप्लाई करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News