महरमपुर में बदमाशों ने युवक पर चढ़ाई गाड़ी, मौके पर मौत

मृतक के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ कराया मामला दर्ज

महरमपुर में बदमाशों ने युवक पर चढ़ाई गाड़ी, मौके पर मौत

सुलताना-चनाना मार्ग पर एक युवक की गाड़ी चढ़ाकर हत्या का मामला सामने आया है। महरमपुर का युवक सुंदर लाल गोस्वामी जितावता की ढाणी में करणी पैलेस के पास स्विफ्ट गाड़ी के पास खड़ा था। इसी दौरान मनोज, लक्ष्मण सिंह और विक्रम पिकअप लेकर आए और सुंदरलाल को टक्कर मारी और उसके ऊपर से गाड़ी निकाल दी।

चिड़ावा। सुलताना-चनाना मार्ग पर एक युवक की गाड़ी चढ़ाकर हत्या का मामला सामने आया है। महरमपुर का युवक सुंदर लाल गोस्वामी जितावता की ढाणी में करणी पैलेस के पास स्विफ्ट गाड़ी के पास खड़ा था। इसी दौरान मनोज, लक्ष्मण सिंह और विक्रम पिकअप लेकर आए और सुंदरलाल को टक्कर मारी और उसके ऊपर से गाड़ी निकाल दी। जिसे गम्भीर हालत में जयपुर रैफर किया गया, जिसकी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सुंदरलाल को इन युवकों ने किसी बात को लेकर दिन में धमकी भी दी थी। सुंदरलाल ने मरने से पहले मोबाइल पर बयान भी दिया है। जिसमें उसने युवकों के नाम बताएं है। सुन्दरलाल के साथ घटना के समय उसके दोस्त रजनीश डारा, उदयभान और अंकुर झाझड़िया भी मौजूद थे। घायल सुंदर लाल को सुलताना के अस्पताल ले जाया गया। वहां से जयपुर रैफर किया गया। घोडीवारा के पास युवक की मौत हो गई। सीआई इंद्रप्रकाश यादव घटना स्थल पर जाब्ते के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया। शव को चिड़ावा मोर्चरी लाया गया। यहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर जमा ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है

बदमाशों से पिछले दिनों हुई थी झड़प
जानकारी के अनुसार दो गुटों में काफी दिनों से छोटी-छोटी बातों पर झड़प चल रही थी। कल दिन में भी दोनों गुटों में झड़प होने के समाचार हैं। वहीं रात को दूसरे गुट ने मौका देखकर ये हमला बोल दिया। सुल्ताना इलाके के इस क्षेत्र में युवाओं के छोटे-छोटे गुट बने हुए हैं। जिनमें आपस में ठनी रहती है। आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कल रात सम्भवत: शराब के नशे में ये बड़ी घटना हो गई। अब पुलिस इस मामले में बड़ी ही बारीकी से जांच में जुटी है और मृतक के साथ के सभी युवकों से पूछताछ कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। सीआई इन्द्रप्रकाश यादव ने कहा कि मामले की गम्भीरता से जांच हो रही है। कोई भी दोषी है तो बख्शा नहीं जाएगा।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

वैक्सीन साइड इफेक्ट्स की वास्तविकता से अवगत कराए केंद्र सरकार: गहलोत वैक्सीन साइड इफेक्ट्स की वास्तविकता से अवगत कराए केंद्र सरकार: गहलोत
कोविशिल्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर खबरों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से इस बारे...
मुख्यमंत्री का झारखण्ड दौरा : कांग्रेस की लूट की राजनीति ने देश को किया बर्बाद- भजनलाल
स्वास्थ्य विभाग के अफसर पहुंचे दौरे पर, बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी
कश्मीर में आए भूकंप के झटके, अभी तक नुकसान की नहीं है सूचना
सीपीआई(एम) ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
गहलोत कल से 3 राज्यों के चुनावी दौरे पर रहेंगे
चांदी 1200 रुपए और सोना 600 रुपए सस्ता