
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व एसपी कुंअर राष्ट्रदीप की मौजूदगी में डीवाईएसपी सुरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी राजेश मीणा, ईओ विशाल यादव ने नगरपालिका प्रशासन व पुलिस जवानों के साथ मंदिर में आने वाले वीआईपी गेटों को ताला तथा टीन शेड लगाकर पैक किया गया। साथ ही मंदिर तक आने वाले छोटे-छोटे वीआईपी रास्तों को भी बंद करवाया गया।