रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला : पुलिसकर्मियों के बाल और कर डाली थप्पड़ों की बौछार, जानें पूरा मामला
16 वर्षीय पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले गया था
मामले में कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र ने आरोपी के परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
सीकर। जिले के धोद कस्बे में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने आई मौलासर पुलिस के साथ आरोपी के परिवार के लोगों ने मारपीट की, परिवार की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के बाल खींचे और थप्पड़ मारे। घटना मंगलवार की बताई गई है, लेकिन इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। मामले में कांस्टेबल ने धोद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि डीडवाना-कुचामन के मौलासर एरिया क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय पीड़िता को धोद कस्बे की अनोखू रोड निवासी गौतम बहला-फुसलाकर ले गया था। इस संबंध में नाबालिग के परिजनों के मौलासर पुलिस में मामला दर्ज कराया था। दस्तयाब करने के बाद पीड़िता ने आरोपी पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
ऐसे में पुलिस ने मुकदमे में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं को जोड़ते हुए इन्वेस्टिगेशन किया। मंगलवार शाम 5:30 बजे के पुलिस के दो कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचे एवं दोनों को घर के बाहर लेकर आ गए। तभी बिजली के पोल के पास छिपकर बैठे आरोपी के परिजनों ने दोनों पुलिसकर्मियों को रोक कर इनके बाल नोंचे और थप्पड़ों की बौछार कर डाली। आरोपी गौतम ने भी कई बार भागने की कोशिश की लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़े रखा। इसके बाद सूचना मिलने पर धोद पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। मामले में कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र ने आरोपी के परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
इनका कहना है
सीओ सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में घर गए मौलासर पुलिस के दो कांस्टेबलों के साथ मारपीट की गई। राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है।

Comment List