
खराब मौसम के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू
बालटाल मार्ग पर 10,081 तीथयात्री गुफा के लिए रवाना हुए
By Jaipur desk
On
कश्मीर में बालटाल और नुनवान मार्ग पर खराब मौसम के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा फिर से शुरु हो गई।
जम्मू। कश्मीर में बालटाल और नुनवान मार्ग पर खराब मौसम के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा फिर से शुरु हो गई। इस यात्रा में 75 हजार से अधिक यात्रियों ने अमरनाथ मंदिर में गुफा में पूजा-अर्चना की। सूत्रों ने बताया कि गंदेरबल के बालटाल मार्ग पर 10,081 तीथयात्री गुफा के लिए रवाना हुए।
गंदेरबल में बालटाल आधार शिविर से किसी भी तीर्थयात्री को खराब मौसम के कारण गुफा की तरफ नहीं जाने दिया गया था। मौसम विभाग के अनुसार बालटाल , दुमेल, ब्ररिमार्ग और पवित्र गुफा की तरफ पूरे दिन मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

इसके चलते विमानों का संचालन देरी से हो रहा है। कई बार तो यात्री भार कम होने के चलते विमानों...
Comment List