फूड पॉइजनिंग से 2 मासूमों की मौत, 7 की हालत गंभीर

फूड पॉइजनिंग से दो मासूम बच्चों की मौत

फूड पॉइजनिंग से 2 मासूमों की मौत, 7 की हालत गंभीर

बांसवाड़ा। जिले के घाटोल उपखंड के खैरवा गांव में फूड पॉइजनिंग से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। एक ही परिवार के सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 बांसवाड़ा। जिले के घाटोल उपखंड के खैरवा गांव में फूड पॉइजनिंग से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। एक ही परिवार के सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन गंभीरों को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया। जैसे ही चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना मिली तो चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि फूड पॉईजनिंग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि एक परिवार के दस जनों ने बीती रात एक साथ भोजन किया था। रात में उन्हें डायरिया की शिकायत हुई। पीड़ित परिवार के घर के बाहर एक हैंडपंप लगा है। चिकित्सा विभाग ने पानी का सैंपल भी लिया है लेकिन उन्हें घर में कोई अन्य खाद्य सामग्री नहीं मिली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हीरालाल ताबियार ने बताया कि डायरिया जैसी संभावनाओं के बावजूद परिवार अस्पताल तक नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि इस परिवार ने 15 जुलाई की शाम को आलू की सब्जी और चावल खाये थे। रात में परिवार के बालू की तबियत बिगड़ गयी और दो बच्चों की हालत भी खराब हो गयी थी लेकिन चिकित्सा सहायता नहीं ली गई। इसके बाद परिवार ने 16 जुलाई को कुछ नहीं खाया और दोनों बच्चों की हालत बिगड़ गयी बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News