स्वतंत्रता सेनानी अर्जुन लाल सेठी पर डाक विभाग राजस्थान परिमंडल की ओर से स्पेशल कवर जारी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जयपुर के सेठी काॅलोनी स्थित अर्जुन लाल सेठी पार्क में कार्यक्रम हुआ।
जयपुर | आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जयपुर के सेठी काॅलोनी स्थित अर्जुन लाल सेठी पार्क में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी जयपुर के अर्जुन लाल सेठी पर डाक विभाग राजस्थान परिमंडल की ओर से स्पेशल कवर जारी हुआ | कवर उनकी पौत्रवधु कोकिला सेठी ने डाक विभाग में जयपुर सिटी की सीनियर सुपरिटेंडेंट प्रियंका गुप्ता की मौजूदगी में जारी किया | कोकिला सेठी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान समारोह स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पर्व के समान है | इस पर्व में शामिल होकर मुझे भी गर्व है और खुशी इस बात की हो रही है कि कवर जारी करने का सौभाग्य मुझे दिया गया | ये कवर अर्जुन लाल सेठी नगर में ही स्थित पार्क में रिलीज़ हुआ है | सेठीजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की आन बान और शान को बनाए रखने में लगाया है | बंगाल के स्वदेशी आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही | एसएसपी जयपुर सिटी पोस्ट प्रियंका गुप्ता ने बताया कि इसी तरह अलग अलग डिविजन से कुल छह कवर सेननियों पर जारी किए हैं जिनमें कालीबाई, केसरीसिंह बारहठ, बालमुकुंद बिस्सा, मोतीलाल तेजावत, गणेशलाल व्यास है |
Comment List