महंगाई पर चर्चा

विपक्ष की मांग भी गलत नहीं थी

महंगाई पर चर्चा

इसे लेकर संसद के मानसून सत्र के शुरू से गतिरोध भी बन हुआ था। विपक्ष की मांग भी गलत नहीं थी। आखिर लोकसभा में महंगाई पर चर्चा शुरू हुई, तो केवल आरोपों के अलावा उसमें कोई गंभीरता दिखाई नहीं दी।

महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष पिछले कुछ दिनों से लगातार संसद में बहस की मांग कर रहा था। इसे लेकर संसद के मानसून सत्र के शुरू से गतिरोध भी बन हुआ था। विपक्ष की मांग भी गलत नहीं थी। आखिर लोकसभा में महंगाई पर चर्चा शुरू हुई, तो केवल आरोपों के अलावा उसमें कोई गंभीरता दिखाई नहीं दी। कांग्रेस ने रिकार्ड स्तर पर महंगाई के लिए सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया, तो भाजपा ने कोरोना महामारी के बाद भी देश में किसी तरह का कोई संकट नहीं है। भाजपा ने सरकार की नीतियों को सही बताया, जबकि संसद में महंगाई पर लगाम लगाने के उपायों पर दोनों पक्षों को गंभीर चर्चा करनी चाहिए थी। महंगाई 15.88 फीसदी है और कीमतें रिकार्ड स्तर पर है। महंगाई दर ने पिछले 8 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। गरीब व मध्य वर्ग को अपना जीवन चलाना मुश्किल हो रहा है।

महंगाई के कारणों पर जब भी सवाल किया जाता है, तो सरकार का एक ही जवाब सामने आता है कि कच्चे तेल के दाम काफी बढ़े हुए है और अन्य देशों के आर्थिक हालात कमजोर बने हुए है, लेकिन सरकार की यह दलील उचित प्रतीत नहीं होती। देश में सरसों के तेल से लेकर सभी प्रकार के तेल 200 से 300 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। गेहूं से लेकर सभी तरह के अनाज काफी महंगे हैं। दालों की कीमत हर दिन बढ़ रही है। आखिर इन वस्तुओं की चीजों की महंगाई से वैश्विक मंदी कहां जिम्मेदार है, क्यों नहीं माना जाता कि इसके पीछे आंतरिक कारण ही ज्यादा जिम्मेदार है। देश में खाने-पीने की अधिकांश महंगाई या तो जमाखोरी व विक्रेता कार्टेल की वजह से है या फिर सरकार की तरफ से आपूर्ति फ्रंट पर कुप्रबंधन की वजह से है। खाद्यान्न मामले में भारत आत्मनिर्भर है। दलहन व तिलहन की आपूर्ति तंत्र को सुधारा जा सकता है। सब्जी, दूध और फल की कीमतों को भी सरकार नियंत्रित कर सकती है। सरकार महंगाई के मोर्चे पर गंभीरता से काम करना होगा और संबंधित सभी कारणों को जानना होगा। महंगाई पर संसद में चर्चा हुई, लेकिन परिणाम क्या निकला। ऐसी व्यर्थ की चर्चा का आखिर क्या औचित्य है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग