मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज के प्रकोप से पशुपालक चिंतित

बगरू क्षेत्र में 20 मवेशी संक्रमित मिले

मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज के प्रकोप से पशुपालक चिंतित

जीव जन्तु कल्याण परिषद गौशाला देवला में भी 62 गोवंश का टीकाकरण किया। नोडल क्षेत्र की 10 गोशालाओं में मच्छर, मक्खी एवं चिचड़े से बचाव के लिए सेपेरमेथीन दवा का छिड़काव भी शुरू करवाया जा रहा है। शनिवार को क्षेत्र के लोहरावाड़ा, झरना व दहमीकलां में 3 गोवंश लंपी रोग से ग्रसित मिली हैं।

बगरू। कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालांकि पशुपालन विभाग संक्रमण की रोकथाम के प्रयास क रहा है। बगरू नोडल केंद्र के अधीन आने वाले क्षेत्र में शनिवार तक 3 नए मामलों सहित अब तक 20 मवेशी संक्रमित मिले हैं। बगरू पशु चिकित्सालय के नोडल प्रभारी डॉ. राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बीमारी की रोकथाम के लिए रामदेव गोशाला में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार सैन ने निरीक्षण के बाद टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर करीब 300 गोवंश को गोट पॉक्स का टीका लगाया। इसके अलावा जीव जन्तु कल्याण परिषद गौशाला देवला में भी 62 गोवंश का टीकाकरण किया। नोडल क्षेत्र की 10 गोशालाओं में मच्छर, मक्खी एवं चिचड़े से बचाव के लिए सेपेरमेथीन दवा का छिड़काव भी शुरू करवाया जा रहा है। शनिवार को क्षेत्र के लोहरावाड़ा, झरना व दहमीकलां में 3 गोवंश लंपी रोग से ग्रसित मिली हैं। जिसका उपचार शुरू कर दिया गया है। साथ ही पशु पालकों को संक्रमित मवेशियों को स्वस्थ पशुओं से दूर अलग बाड़े में रखने एवं अलग ही चारा, दाना पानी देने के निर्देश दिए गए है। पशुपालन विभाग की ओर से दिए जा रहे उपचार के बाद 6 गोवंश की स्थित में सुधार हुआ है। पशु चिकित्सकों की टीम गौशाला पहुंची फुलेरा में प्रदेश में पशुओं में फैल रहे लंपी स्किन डिजीज को देखते हुए मिश्र कॉलोनी स्थित श्री हरसिद्धि हनुमान गौ शाला में गौ-वंश की सुरक्षा के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय के एलएसए सीताराम नागा व विनोद चौधरी ने गायों की जांचकर की और लंपी रोग से बचाने की जानकारी देते हुए दवाईयां उपलब्ध करवाई। नागा ने बताया कि श्री हरसिद्धि हनुमान गौ शाला में अभी तक एलएसडी लंपी रोग के लक्षण वाला कोई गौ वंश नहीं मिला, फिर भी गौ वंश को लंपी रोग से बचाने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। चिकित्सा स्टाफ ने गौ शाला के संचालक महंत त्रिलोकीदास महाराज व गौवंश की देखरेख करने वाले स्टाफ को गौ शाला में साफ सफाई रखने और दवाइयों का उपयोग करने के निर्देश दिए। फुलेरा में गौ वंश की सेवा के लिए समर्पित गौ जल सेवा परिवार संस्था अध्यक्ष अमरचंद सैनी, गौ सेवक बजरंग जोशी ने सतर्कता बरतने की अपील की। केंद्रीय पशुपालन मंत्री से की मुलाकात जोबनेर में राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सर्किट हाउस में केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरषोत्तम रुपाला से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष गोपाल घासल ने बताया कि समिति के संरक्षक हीरापुरी महाराज, संगठन मंत्री रामचंद्र नेहरा के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री को लम्पी स्कीन बीमारी के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि बीमारी की वैक्सीन जल्द ही बनवाने के साथ ही प्रदेश में इससे प्रभावित गोवंश का अलग सेन्टर बनाया जाए। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, जयपुर प्रभारी महेंद्र सिंह सहित समिति के लोग मौजूद थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें