
तापमान गिरा, माउण्ट आबू में दो डिग्री
रबी की फसल पर कोहरे का असर
अजमेर 11.0, भीलवाड़ा 7.2, टोंक 9.1, अलवर 8.0, पिलानी 8.7, सीकर 7.0, कोटा 9.6, बूंदी 10.6, चित्तौड़गढ़ 7.0, उदयपुर 8.5, बाड़मेर 14.6, पाली 11.4, जैसलमेर 11.8, जोधपुर 9.9, फलौदी 10.8 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया।
जयपुर। राज्य में सर्दी के तेवर धीरे-धीरे कड़े होने से पाला गिरने से रबी की फसल पर विपरीत असर पड़ने लगा है। माउण्ट आबू में बीती रात तापमान दो डिग्री दर्ज हुा, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। हालांकि, मौसम विभाग का माउण्ट आबू का स्थानीय ओब्जरवेटरी खराब है, लेकिन स्थानीय विशेषज्ञों के अनुसार तापमान दो डिग्री दर्ज हुआ। फतेहपुर शेखावाटी में रात का तापमान 4.8 और चूरू में 5.9 डिग्री दर्ज होने से कई जगह पाला गिरने की सूचना है। जयपुर में दिन का तापमान 28.4 और रात का 11.6 डिग्री दर्ज हुआ।
कहां कितना दर्ज हुआ दिन का तापमान
अजमेर 11.0, भीलवाड़ा 7.2, टोंक 9.1, अलवर 8.0, पिलानी 8.7, सीकर 7.0, कोटा 9.6, बूंदी 10.6, चित्तौड़गढ़ 7.0, उदयपुर 8.5, बाड़मेर 14.6, पाली 11.4, जैसलमेर 11.8, जोधपुर 9.9, फलौदी 10.8 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List