दुबई से जयपुर पहुंचे युवक को 19.45 लाख के सोने के साथ पकड़ा

तुम हमारे गांव के जवाई हो, कह सोने से भरे जूते पहनाए

दुबई से जयपुर पहुंचे युवक को 19.45 लाख के सोने के साथ पकड़ा

एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही यात्री ने जूते खोले और बैग से चप्पल निकाल कर पहन लीा।

 जयपुर। कस्टम विभाग ने शुक्रवार को दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से आए एक यात्री और उसके रिसीवर को जयपुर एयरपोर्ट पर 19 लाख 45 हजार के सोने के साथ पकड़ा है। यात्री दुबई में मजदूरी करता है। वह अपने जूतों में सोना पेस्ट फोर्म में छिपाकर लाया था। दिलचस्प बात यह रही कि ये जूते सोना भेजने वाले व्यक्ति ने यात्री को अपने गांव का जवाई बताकर पहनाए थे। कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमीश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि पहले यात्री के बैग की एक्सरे चैकिंग की, फिर उसकी बॉडी को मेटल डिटेक्टर से चैक किया तो भी कुछ नहीं मिला। हमे पहले से इनपुट मिला था उसके आधार पर शक था, जिसके चलते हमने एयरपोर्ट के बाहर तक पैसेंजर का पीछा किया। एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही यात्री ने जूते खोले और बैग से चप्पल निकाल कर पहन लीा। जूतों को एक डिब्बे में रखकर रिसिवर को देने लगा तभी उसे पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने सोना लाने की बात कबूल की। दोनों को एयरपोर्ट लाकर जूतों की जांच की तो उसमें से पॉलिथिन के दो पैकेट में पेस्ट फोर्म में 370 ग्राम सोना मिला, जिसकी बाजार कीमत 19,45,674 है। हालांकि सोने की कीमत 20 लाख से कम होने के कारण कस्टम नियमानुसार गिरफ्तारी नहीं की।

दो हजार रुपए का दिया लालच
पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह टाइल लगाने का काम करता है और नागौर जिले का निवासी है। उसे दुबई में ही एक जानकार मिला जो उसके ससुराल का रहने वाला है। उसने जब मुझे चप्पल में देखा तो कहा कि मैं तुम्हे जूते दे रहा हूं इन्हें पहनकर चले जाओ। तुम तो हमारे गांव के जवाई हो। उसी ने बताया था कि इन जूतों में गोल्ड है। ये गोल्ड एयरपोर्ट के बाहर एक जानकार व्यक्ति तुमसे ले लेगा। इसके बदले में वह तुम्हें 2000 रुपए नकद देगा। इसके बाद दुबई में ही उस व्यक्ति ने मेरा जयपुर का एयर टिकट भी करवा दिया था।

Post Comment

Comment List

Latest News