राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह बोले - चीन ने भारत में कोई कब्जा नहीं किया है, जो स्थिति 2012 में थी, आज भी वहीं स्थिति है

राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह बोले - चीन ने भारत में कोई कब्जा नहीं किया है, जो स्थिति 2012 में थी, आज भी वहीं स्थिति है

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ वीके सिंह ने कहा कि चीन ने भारत में कोई कब्जा नहीं किया हैं और ना उसे कब्जा करने दिया जा रहा है, 'जो स्थिति 2012 में थी, आज भी वही स्थिति है, कोई कब्जा नहीं हुआ'।

जयपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ वीके सिंह ने कहा कि चीन ने भारत में कोई कब्जा नहीं किया हैं और ना उसे कब्जा करने दिया जा रहा है, 'जो स्थिति 2012 में थी, आज भी वही स्थिति है, कोई कब्जा नहीं हुआ'। भारत को स्वयं को आगे लेकर चलना है, आगे बढ़ाना है', 'पहले हम पाकिस्तान की चिंता करते थे', 'कहां गया पाकिस्तान, आज वहां रोटी की लाले पड़ रहे हैं'। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना से सेना का मनोबल नहीं गिरा है', 'पहला बेच शुरू हुआ हैं और अच्छे परिणाम आ रहे हैं', चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कहा कि 'मेरे मन में आया कि मुझे कुछ और करना चाहिए। 

जयपुर यात्रा के दौरान वीके सिंह शनिवार को भाजपा की ओर से आयोजित होटल क्लार्क आमेर में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार की 10 साल की उपब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि हम डिजिटल चीजों की बात करेंगे, तो उसमें भी मोबाइल का निर्माण सबसे ज्यादा भारत मे हो रहा है, सबसे सस्ता डाटा का इस्तेमाल भारत में हो रहा है, दुनिया में 60% डिजिटल डाटा का इस्तेमाल भारत में हो रहा है, 2014 से अब तक FDI में हमने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, कोविड के दौरान भी हमने FDI में रिकॉर्ड तोड़ा, महिला सशक्तिकरण में केंद्र सरकार ने जबरदस्त काम किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में सड़कों का जाल केंद्र के सहयोग से बिछाया गया, पिछले 10 साल में देश में 1 लाख 60 हजार किमी सड़कों का जाल बिछ चुका है, 2014 तक 74 हवाई अड्डे हुआ करते थे और आज 148 हवाई अड्डे है, आने वाले सालों में इनकी संख्या 200 तक की जाएगी, सरकार से मिल रहा पैसा आपकी आर्थिक स्थिति सही करता है, पूरी दुनिया में 6.8 प्रतिशत के हिसाब से हम आगे बने हैं, केंद्र में एक मजबूत सरकार और अच्छा नेतृत्व है इसी के चलते हम तेजी से आगे बड़े हैं, कोल का उत्पादन पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा हुआ है, वंदे भारत में बैठकर ऐसा लगा कि भारत में निर्मित सबसे अच्छी ट्रेन में बैठा हूं'। उन्होंने कहा कि 'महिलाओं और युवाओं के लिए ज्यादा काम हो रहा है', 'स्टार्टअप में हम तीसरे नंबर पर है', 'रोजाना स्टार्टअप शुरू करने में भारत पहले नंबर पर है।'

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार